- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- CM claims 15 Independent MLAs in Support of BJP, Political tension in both parties
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम का दावा 15 निर्दलीय बीजेपी के साथ, मुनगंटीवार बोले-विकल्प तलाशना यानी विनाश काले विपरीत बुद्धि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदर्भ कि गोंदिया सीट से निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल ने भाजपा को समर्थन दिया है। जबकि रायगड की उरण सीट से विधायक महेश बालदी ने भी भाजपा का साथ देने का फैसला किया है। मंगलवार को दोनों निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समर्थन पत्र सौपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्दलीय और छोटे दलों को मिलाकर भाजपा को लगभग 15 विधायकों का समर्थन मिल जाएगा। विनोद अग्रवाल गोंदिया सीट से भाजपा के उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल को हराया है। ऐन विधानसभा चुनाव के मौके पर कांग्रेस से भाजपा में आने वाले गोपालदास को टिकट दिए जाने से नाराज विनोद ने बगावत कर दी थी। विधायक बालदी ने मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस को समर्थन देने के संबंध में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र भी लिखा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन निर्दलीय और छोटे दलों के समर्थन से शिवसेना के समर्थक विधायकों का आंकड़ा 61 हो गया है।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच जारी खींचतान जल्द खत्म होती नहीं दिख रही है। मुख्यमंत्री पद पर नजरें जमाई शिवसेना जहां सत्ता में 50 प्रतिशत भागीदारी लेने को आतुर है तो वहीं भाजपा उसकी यह शर्त्त मानने को तैयार नहीं है। सीएम साफ कह चुके हैं कि भाजपा नेतृत्व ने तय किया है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद भाजपा के पास ही रहेगा।
विपक्ष की शह पर है शाह की नजर
अमित शाह राकांपा और कांग्रेस की ओर से शिवसेना को मिल रही ‘शह’ पर भी नजरें जमाए हुए है। पार्टी का मानना है कि विपक्ष की चाल में आकर शिवसेना मामले को कुछ दिन और लटका सकती है। ऐसे में सरकार गठन में देरी होने के आसार हैं। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा 105 सीटें मिली है तो शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई है। राकांपा और कांग्रेस को क्रमश: 54 व 44 सीटें मिली हैं।
मुनगंटीवार बोले विकल्प तलाशना यानी विनाश काले विपरीत बुद्धि
उधर नागपुर में राज्य के वित्तमंत्री व भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के रामनगर स्थित भक्ति आवास पर पहुंचे। उनके केंद्रीय मंत्री गडकरी के आवास पर पहुंचने से राजनीतिक उठापटक को और बल मिला। आवास से बाहर निकलने पर श्री मुनगंटीवार ने शिवसेना पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिवसेना द्वारा विकल्प तलाशना यानी विनाशकाले विपरित बुद्धि है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव महायुति ने एक साथ लड़ा है। मतदाताओं ने दिया जनादेश यह नया विकल्प ढूंढने के लिए नहीं है। शिवसेना के लिए जैसे विकल्प है, वैसे भाजपा के सामने भी है। लेकिन ऐसे विकल्प तलाशना यानी विनाशकाले विपरित बुद्धि है। वित्तमंत्री ने भरोसा जताया कि युति में चल रहा तनाव जल्द खत्म होगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता नवाब मलिक द्वारा शिवसेना को मांगने पर समर्थन देने के संकेत देने पर श्री मुनगंटीवार ने कहा कि वे संकेत देंगे ही। लेकिन विचार शिवेसना को करना है। उन्हें इस तरीके से विकल्प तलाशना था तो युति न करके स्वतंत्र चुनाव लड़ना था। हालांकि गडकरी आवास पर आने का कारण पूछने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वे दिवाली की शुभेच्छा देने के लिए यहां आए है। इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है।
भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए आएंगे तोमर
वहीं मुंबई में भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना उपस्थित रहेंगे। बुधवार को महाराष्ट्र विधानमंडल में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने यह जानकारी दी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी, कहा- ढाई साल हमारा सीएम रहेगा, भाजपा लिखकर दे
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में बीजेपी का ही होगा सीएम, दीपावली बाद सरकार बनाने का दावा, पवार ने दोहराया विपक्ष में बैठेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : सरकार बनाने में शिवसेना के साथ फंसा पेच, भाजपा की बैठक बुधवार को
दैनिक भास्कर हिंदी: मलिक ने कहा - स्थिर सरकार दें भाजपा-शिवसेना, एनसीपी को मिले शिवसेना से ज्यादा वोट
दैनिक भास्कर हिंदी: बागियों का दम : शिवसेना भाजपा उम्मीदवारों को पछाड़ा, उतार-चढाव भरे मुकाबले में जीते कुंभारे