सीएम ने मंच की विजिबिलिटी पर उठाए सवाल

CM raised questions on the visibility of the platform
सीएम ने मंच की विजिबिलिटी पर उठाए सवाल
ठेकेदार से कहा- पैसा पूरा लेते हो काम ठीक करो सीएम ने मंच की विजिबिलिटी पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मध्यप्रदेश का जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने की सूचना के साथ ही तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम अचानक लालपुर मैदान पहुंचे। यहां पहुंचने के साथ ही सीएम ने राष्ट्रपति के हेलीपेड से मंच तक पहुंचने के रास्ते का बारीकी से जायजा लिया।

सीएम धीरे-धीरे आगे बढ़े और मंच पर पहुंचते ही पाया कि सामने दोनों ओर दूर-दूर तक लोगों के बैठने के लिए डोम का विस्तार किया गया है,लेकिन किनारे बैठे लोग मंच तक सीधे नहीं देख पाएंगे। सीएम ने ठेकेदार से पूर्व में भोपाल में हुए कार्यक्रम का उदाहरण देते हुए कहा कि लोगों के बैठने के लिए उसी तरह से व्यवस्था करनी थी।

पैसे पूरा लेते हो काम ठीक करो। मुख्यमंत्री के इस सुझाव के साथ ही 15 दिन से लालपुर में मंच और लोगों के बैठने की व्यवस्था का काम देखने वाले स्थानीय अधिकारियों के अनुभव पर सवाल उठे। मुख्यमंत्री के जाने के बाद उच्चाधिकारियों ने ठेकेदार को बुलाकर मंच के सामने ही डोम का विस्तार करने कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सामने बैठ सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा आयोजन ऐसा हो कि लोग याद करें

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें भोपाल से सीपीआर राघवेंद्र सिंह के साथ ही संबंधित जिले के अधिकारी वीडियो काफ्रेसिंग से जुड़े। सीएम ने कहा यह गौरव की बात है कि महामहिम राष्ट्रपति भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के लिए मध्यप्रदेश आ रही हैं। शहडोल में उनका स्वागत और कार्यक्रम ऐसा हो कि लंबे समय तक लोग याद करें। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, जैतपुर विधायक मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद कोल, कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजीपी डीसी सागर, सीसीएफ एलएल उइके, कलेक्टर वंदना वैद्य, एसपी कुमार प्रतीक, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

राष्ट्रपति के स्वागत के लिए चल रही ऐसी तैयारी

> मंच के समीप 4 हेलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था होगी। हेलीकॉप्टर से राष्ट्रपति मंच तक पहुंचेगी तो रास्ते में जनजातीय कला व संस्कृति, स्थानीय परंपरा और जीवन शैली की झलक बताते प्रदर्शनी होगी। 
> राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शहडोल के आसपास 11 जिले से एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। आने से लेकर वापस घर पहुंचने की व्यवस्था प्रशसन ने की है। आने के दौरान भोजन वाहन में संबंधित जिले द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, वापस जाने के समय शहडोल प्रशासन द्वारा वाहन में ही भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 
> सीएम ने कहा समय ऐसा हो कि यहां बैठने में लोगों को परेशानी नहीं हो। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से है तो लोग 12 बजे से यहां पहुंचे। 
> कार्यक्रम स्थल पर लोगों के पीने के लिए पानी का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा चलित शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।
> राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिए। सीएम के जाने के बाद एसपी शहडोल कुमार प्रतीक ने स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली और सुरक्षा तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। रुपरेखा तैयार कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
> लालपुर के आसपास के ग्रामीण आयोजन को लेकर इस बात से भी खुश हैं कि गांव में बिजली की कटौती एक-दो दिन से नहीं हो रही है।

Created On :   14 Nov 2022 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story