Shahdol News: शासकीय स्कूल के 6 कमरों में डेढ़ साल से कब्जे का विवाद

शासकीय स्कूल के 6 कमरों में डेढ़ साल से कब्जे का विवाद
  • रघुराज स्कूल क्रमांक 2 प्रबंधन ने कहा- कमरे न होने से बरामदे में लग रही कक्षाएं, छात्र होते हैं परेशान
  • रघुराज स्कूल क्रमांक 1 प्रबंधन ने कहा - कलेक्टर को एक सप्ताह पहले दी है जानकारी, स्पॉट पर आने की कही है बात

Shahdol News: शासकीय स्कूल रघुराज क्रमांक एक व दो के बीच 6 कमरों में कब्जे का विवाद डेढ़ साल में नहीं सुलझा। इस बीच जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को 6 से ज्यादा पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया गया फिर भी समाधान नहीं निकला। रघुराज हायरसेकेंडरी के दोनों विद्यालय एक ही कैंपस में संचालित होती थी।

दो साल पहले पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक 1 के लिए नया भवन तैयार हुआ और विद्यालय का संचालन नए भवन में होने भी लगा पर क्रमांक एक प्रबंधन ने पुराने परिसर में 6 कमरों में ताला जड़ दिया और यह कहकर कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है कि उनको नए भवन में भी कमरों की कमीं पड़ रही है।

इस बीच शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में छात्रों की संख्या ज्यादा होने के बाद 6 कमरों को खोलने के लिए लगातार मांग की जा रही है। बतादें कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक 2 (एक्सीलेंस स्कूल) में कक्षा नवमीं से बारहवीं में छात्रों की दर्ज संख्या साढ़े 7 सौ को पार कर गई है। यहां पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों को बैठने के लिए जगह की कमी के कारण बरामदे में कक्षाएं लग रही है।

विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि स्कूल परिसर में ही 6 कमरों में पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक 1 का कब्जा है, अगर वे कमरों को छोड़ दें तो समस्या दूर हो जाएगी। दूसरी ओर रघुराज क्रमांक एक स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उनके यहां भी जगह की कमीं है। इसलिए कमरों को छोडऩा मुश्किल है। इस संबंध में कलेक्टर को भी जानकारी दी गई है। वे स्वयं एक सप्ताह पहले मौके पर आकर समस्या जानने की बात कह चुके हैं।

फैक्ट फाइल

> रघुराज क्रमांक दो एक्सीलेंस स्कूल की कक्षाएं 10 कमरों में संचालित हो रही है। यहां वर्तमान में दर्ज छात्रों की संख्या 675 है। प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विद्यालय प्रबंधन को सभी कक्षाओं के बेहतर संचालन के लिए और 6 कमरों की जरूरत है।

> परिसर के 6 कमरों में रघुराज क्रमांक एक प्रबंधन का कब्जा है और उनके कब्जे से कमरा मांगने के लिए डेढ़ साल में 6 पत्र जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को लिखा जा चुका है। इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को भी है।

> रघुराज क्रमांक एक पीएमश्री स्कूल में कक्षाएं 16 कमरों में संचालित हो रही है। यहां प्रवेशित छात्रों की संख्या 6 सौ है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि उन्हे भी कमरे कम पड़ रहे हैं।

Created On :   10 July 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story