Shahdol News: शहडोल ने अपनाया अब पूरे प्रदेश में लागू होगा क्यूआर फार्मूला

शहडोल ने अपनाया अब पूरे प्रदेश में लागू होगा क्यूआर फार्मूला
  • थानों से मिलने वाले फीडबैक का विश्लेषण जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा।
  • मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इस सबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

Shahdol News: प्रदेश के प्रत्येक थानों में क्यूआर कोड आधारित फीडबैक सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे नागरिक थाना स्तर पर मिली सेवाओं की डिजिटल माध्यम से समीक्षा और प्रतिक्रिया भी दे सकेंगे। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की पहल पर इसकी शुरुआत शहडोल जिले में पहले से ही हो चुकी है।

जिसकी सकारात्मक जन-प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। शहडोल पुलिस की इस नवाचारपूर्ण पहल को प्रदेश में स्मार्ट पुलिसिंग का उदाहरण माना जा रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इस सबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

जिसके अनुसार सभी थानों में एक विशेष क्यूआर कोड प्रदर्शित किया जाएगा। जिसे स्कैन कर नागरिक फीडबैक फॉर्म में थाने के व्यवहार, कार्रवाई की गति, समस्या समाधान की गुणवत्ता और अपने अनुभव दर्ज कर सकेंगे। थानों से मिलने वाले फीडबैक का विश्लेषण जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा।

यदि किसी थाने में लगातार नकारात्मक फीडबैक आता है या क्यूआर कोड कार्यरत नहीं मिलता तो संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही भी तय की जाएगी।

Created On :   10 July 2025 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story