Shahdol News: डीईओ व निपनिया प्राचार्य को कलेक्टर ने जारी किया शोकॉज नोटिस

डीईओ व निपनिया प्राचार्य को कलेक्टर ने जारी किया शोकॉज नोटिस
  • स्कूल भवन मरम्मत के नाम पर जिले के अधिकांश स्कूल में फर्जी बिल लगाकर गड़बड़ी की गई है।
  • अभिभावकों ने सभी विद्यालयों में भवन मरम्मत की जांच करवाए जाने की मांग की है।

Shahdol News: ब्यौहारी जनपद अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल सकंदी में स्कूल मरम्मत के दौरान गुणवत्ता मानकों की अनदेखी और जांच टीम को समय पर बिल प्रस्तुत नहीं किए जाने मामले में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सकंदी के प्रभारी प्राचार्य सुग्रीव शुक्ला को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ जयसिंहनगर नियत किया गया है।

इसके साथ ही भवन मरम्मत में ही गड़बड़ी मामले में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल निपनिया के प्राचार्य राधिका तिवारी और जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) शहडोल फूलसिंह मरपाची को 5 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। आदेश कलेक्टर द्वारा 6 जुलाई को सार्वजनिक किया गया।

सोशल मीडिया में दुष्प्रचार ठीक नहीं : कलेक्टर

सकंदी और निपनिया में स्कूल मरम्मत को लेकर सोशल मीडिया में चार लीटर पेंट पोतने 67 हजार रूपए मजदूरी जैसी बातों को कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने भ्रामक बताते हुए कहा कि ऐसा दुष्प्रचार ठीक नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के ब्यौहारी विकासखंड में हाईस्कूल संकदी में निर्माण कार्यों से संबंधित जो बिल सोशल मीडिया में दिखाया जा रहा है, वह सही नहीं है। उसके अतिरिक्त स्कूल में अन्य कार्य हुए हैं, जिसमे विद्यालय की छत मरम्मत, टूटी खिड़कियों की मरम्मत एवं नई 12 खिड़कियां बनवाने के साथ ही वाइट वॉसिंग व अन्य काम हुए हैं।

भवन मरम्मत के नाम पर ज्यादातर स्कूल में गड़बड़ी, अब अवकाश के दिन सुधार रहे बिल, व्हाउचर

स्कूल भवन मरम्मत के नाम पर जिले के अधिकांश स्कूल में फर्जी बिल लगाकर गड़बड़ी की गई है। दैनिक भास्कर में 6 जुलाई को इस आशय की खबर प्रकाशित होने के बाद भी ज्यादातर स्कूल प्रबंधन द्वारा भवन मरम्मत अनुसार बिल में सुधार कार्य करवाए जा रहे हैं।

जहां काम नहीं हुए हैं वहां आनन-फानन में काम भी करवाए जा रहे हैं। इस बीच अभिभावकों ने सभी विद्यालयों में भवन मरम्मत की जांच करवाए जाने की मांग की है।

Created On :   7 July 2025 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story