नाशिक पहुंचे आदित्य को सीएम शिंदे ने दिया झटका, उद्धव-शिंदे गुट में शुरु है शह और मात का खेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और "बालासाहेबांची शिवसेना'के बीच शह और मात का खेल शुरू है। सोमवार को सुबह शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे नाशिक दौरे पर गए। इधर, ठाणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नाशिक के शिवसेना के पुराने पदाधिकारियों को अपने पाले में कर लिया। मुख्यमंत्री के ठाणे स्थित निजी आवास पर नाशिक के शिवसेना के लगभग 50 पदाधिकारी बालासाहेबांची शिवसेना में शामिल हुए। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के साथ काम करने वाले नाशिक के कई वरिष्ठ शिवसैनिकों ने "बालासाहेबांची शिवसेना' में प्रवेश किया है। इससे "बालासाहेबांची शिवसेना'को नाशिक में मजबूती मिलेगी। इसके पहले मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शिवसेना केनाशिक के पूर्व महानगर प्रमुख शिवाजी पालकर, पंचवटी के पूर्व विभाग प्रमुख राजेंद्र घुले, गणेश शेलार, सोपान देवकर, भाऊसाहेब निकम, मंगेश दीघे, प्रशांत जाधव, राजेंद्र जोशी, विजय निकम, मयूर जोशी, नीलेश शेवाले, अमोल जोशी, नरेंद्र ढोले, सुनील चव्हाण, नामदेव पाईकराव, ओमप्रकाश अग्रवाल, शंकरराव खेलूकर, कचरू आवारे, हीरामण धोंगडे, बाबूराव बोराडे, विठ्ठल सोनवणे, सदाशीव लांडगे, पांडुरंग ताजनपुरे, बबन बोराडे आदि पदाधिकारियों ने प्रवेश किया।
Created On :   6 Feb 2023 9:15 PM IST