सियासत में थोड़ी बहुत तो सभ्यता होनी चाहिए

CMs taunt on BJP - There should be some civilization in politics
सियासत में थोड़ी बहुत तो सभ्यता होनी चाहिए
भाजपा पर सीएम का तंज सियासत में थोड़ी बहुत तो सभ्यता होनी चाहिए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाड़ी के विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्ष का नाम लिए बिना भाजपा पर हमला बोला है। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव निर्विरोध कराने की परंपरा रही है। इस राज्यसभा चुनाव को निर्विरोध कराने की परंपरा को कायम रखना चाहिए था लेकिन यह विचित्र बात है कि राज्यसभा चुनाव में मतदान कराने की नौबत आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभ्यता और राजनीति परस्पर विरोधी शब्द है। लेकिन राजनीति में थोड़ी बहुत सभ्यता होना चाहिए। निर्विरोध चुनाव कराने की परंपरा का पालन होना चाहिए था। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई जितना प्रयास कर ले लेकिन महाविकास आघाड़ी के चारों उम्मीदवार जीतकर दिल्ली जाएंगे। जबकि शिवसेना सांसद संजय राऊत ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पार्टी के राज्यसभा चुनाव प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधन किया। राऊत ने कहा कि तीनों नेताओं ने जीत को लेकर आत्म विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री ने महाविकास आघाड़ी के विधायकों को 10 जून को जश्न मनाने की तैयारी करने के लिए कहा है। 
 

Created On :   8 Jun 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story