एक्सीडेंट में मृत मेडिकल छात्रा के साथियों ने निकाला कैंडल मार्च

By - Bhaskar Hindi |7 Jan 2023 4:30 PM IST
जबलपुर एक्सीडेंट में मृत मेडिकल छात्रा के साथियों ने निकाला कैंडल मार्च
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अंधमूक बायपास के नजदीक ट्रक हादसे में जान गँवाने वाली मेडिकल स्टूडेंट रूबी ठाकुर को याद कर सहपाठी छात्र-छात्राएँ, सीनियर्स और प्रोफेसर्स भावुक हो उठे। शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज प्रांगण में सभी ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च कैजुअल्टी से शुरू हुआ और डीन कार्यालय तक पहुँचा, जहाँ रूबी की तस्वीर के सामने सभी ने कैंडल रखे और मौन रखा। इस मौके पर एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्रों ने रूबी से जुड़े अपने संस्मरण भी साझा किए। कैंडल मार्च में प्रभारी डीन डॉ. आशीष सेठी, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा, सीएमओ डॉ. शिवोहम शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के प्रोफेसर्स, मेडिकल छात्र-छात्राएँ और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल रहे।
Created On :   7 Jan 2023 4:30 PM IST
Next Story