खरीफ मौसम के लिए जिले में रासायनिक उर्वरकों का संग्रह, 85 हजार मेट्रिक टन खाद को मंजूरी
डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले को 2023 के खरीफ मौसम के लिए आवश्यक रासायनिक खाद की मांग जिला परिषद के कृषि संचालक से की गई थी। इसके अनुसार 85 हजार 430 मेट्रीक टन खाद का आवंटन खरीफ के लिए मंजूर हुआ है। यह खाद जल्द ही उपलब्ध होने की जानकारी कृषि विभाग की ओर से दी गई है। खास बात यह है कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष एक हजार टन खाद कम मंजूर हुआ है।
जल्द उपलब्ध होगा स्टॉक
जिले में अप्रैल से सितम्बर माह के दरमियान खरीफ मौसम के लिए 85 हजार 430 मेट्रीक टन रासायनिक खादों के आवंटन को मंजूरी मिली है। जल्द ही खाद का स्टॉक प्राप्त होगा। जो बुआई के लिए किसानों के लिए उपलब्ध रहेगा।
डा मुरलीधर इंगले, प्रभारी जिला कृषि अधीक्षक
ऐसा है मंजूर खाद का आवंटन
खाद मंजूर स्टॉक(मे.टन)
यूरिया 20970
डीएपी 12030
एमओपी 3000
एसएसपी 20690
संयुक्त खाद 28740
कुल 85430
खरीफ के मौसम के लिए आवश्यक रासायनिक खद व बीज का नियोजन जिला परिषद के कृषि विभाग की ओर से किया जाता है। दो महीने में ही खरीफ मौसम आ गया है। जिस कारण कुछ किसान मानसून पूर्व बुआई भी करते हैं। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से जिले को इस बार 85 हजार 430 मे.टन खाद आवंटन मंजूर हुआ है। बावजूद इसके बीज, कृषि से संबंधित चीजों की मांग सरकार से की गई है। किन्तु अब भी मंजूरी की प्रतीक्षा है। खरीफ में किसानों को रासायनिक खादों की किल्लत नहीं आएगी इसके लिए कृषि विभागकी ओर से खाद का नियोजन किया गया है। इसी के साथ खादों का कालाबाजार रोकने के लिए विशेष दल गठित करने की सूचना भी कृषि विभाग की ओर से दी गई है। अप्रैल से सितम्बर इस खरीफ मौसम के लिए खाद का स्टॉक जल्द ही उपलब्ध होने के बाद भी यदि खाद की किल्लत नजर आती है तो खरीफ बुआई क्षेत्र को देखकर मांग में बढ़ोतरी करने की जानकारी भी कृषि विभाग की ओर से दी गई है।
Created On :   30 March 2023 5:50 PM IST