जीवन में लाेगों के लिए जरूरी है कॉमेडी-सुनील पाल

Comedy is very important in everyones life : Comedian Sunil Paul
जीवन में लाेगों के लिए जरूरी है कॉमेडी-सुनील पाल
जीवन में लाेगों के लिए जरूरी है कॉमेडी-सुनील पाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रोजमर्रा के जीवन में लोगों के लिए कॉमेडी जरूरी है। इस दुनिया में जब तक रोना है, तब तक हंसाने वालों की जरूरत बनी रहेगी। यह कहना है स्टैंडिंग कॉमेडी कलाकार सुनील पाल का। वे विशेष रूप से ओपी सिंह को श्रद्धांजलि देने नागपुर आए थे। सुनील पाल ने ओपी सिंह को लीजेंड बताते हुए कहा कि उनमें कलाकार की प्रतिभा पहचाने की गजब की क्षमता थी। कई बार ऐसे गुण होते हैं, जिससे कलाकार खुद अनजान रहता है, उसे वह पहचान लेते थे और तराश कर सितारा बना देते थे। 

मिले थे पचास रुपए  
इस मौके पर ओपी सिंह को याद करते हुए सुनील पाल ने बताया कि 1993 में वे काम के सिलसिले में नागपुर आकर ओपी सिंह से मिले थे। मुलाकात के लिए पहुंचने पर वह पूरी तरह बारिश में भीग चुके थे। ओपी सिंह ने उसी अवस्था में उनका ऑडिशन लिया और शाम के एक कार्यक्रम में उन्हें परफार्म करने का मौका भी दे दिया। उस काम के लिए उन्हें पचास रुपए मिले थे। ओपी सिंह ने उन्हे एंकरिंग और लाइव गाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने ओपी सिंह से जुड़ी यादें ताजा की।

कॉमेडी की जीत है
सुनील पाल के अनुसार लॉफ्टर शो से शुरू हुआ हास्य कार्यक्रम समय के साथ काफी प्रगति कर चुका है। आज लगभग हर चैनल पर इस तरह के कार्यकम चल रहे हैं। कपिल शर्मा जैसे कलाकार ब्रांड बन चुके हैं। बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए कार्यक्रम में आते हैं। यह कॉमेडी की जीत और अच्छा समय कहा जा सकता है।

शुद्ध कॉमेडी करना चाहते हैं 
फिल्म बिग बॉस बनाने की तैयारियों में जुटे सुनील पाल ने कहा कि वे भविष्य में चारों माध्यमों चैनल, फिल्म, सोशल मीडिया और स्टेज पर इसी तरह काम करते रहना चाहते हैं। दर्शक उनके लिए परिवार की तरह हैं और वे उन्हें शुद्ध कॉमेडी से हंसाना चाहते हैं। 
 

Created On :   21 Jan 2019 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story