पत्नी की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, रामटेक/पारशिवनी. नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-7 स्थित आमड़ी गांव में आपसी विवाद में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात खेत मजदूर मधुकर धोंडबा युवनाते (53), कोथुलना, सावनेर, मूलत: सौंसर, मध्य प्रदेश निवासी ने अपनी पत्नी कुसुम युवनाते (43) की हत्या कर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार की सुबह मामला उजागर होते ही गांव में सनसनी फैल गई।
तालाब में फेंक दी कुल्हाड़ी
बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी मधुकर ने कुल्हाड़ी को घर से सटे तालाब में फेंक दिया था। जिसे बरामद किया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि मधुकर ने पत्नी कुसुम की हत्या की पश्चात घबराहट में आकर फांसी लगा ली। आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है।
मधुकर को थी शराब की लत : जानकारी के अनुसार आमड़ी निवासी किसान चैतराम भालचंद बसोले के पास मूलतः सौंसर, मप्र निवासी युवनाते परिवार सावनेर तहसील के कोथुलना से कामकाज की तलाश में आया था। यहां वे रोज मजदूरी करते थे। चैतराम बसोले ने मधुकर को अपने यहां एक कमरा देकर रख लिया था। जहां मधुकर अकेले ही रहता था। पत्नी कुसुम बेटे व बेटी के साथ कोथुलना में रहती थी। जो बीच-बीच में आमड़ी फाटा आती रहती थी। बताया गया कि मधुकर को शराब की लत थी। गुरुवार को कुसुम आमड़ी पहुंची। रात मंे खाना खाने के बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। कयास लगाया जा रहा है कि मधुकर ने पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगा ली।
आवाज देने पर नहीं मिला प्रतिसाद
शुक्रवार को सुबह मालिक चैतराम बसोले ने मधुकर को बुलाने के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक कोई प्रतिसाद नहीं मिलने के बाद दरवाजा तोड़ने पर मधुकर फांसी के फंदे पर झूलता दिखाई दिया। वहीं पैर के पास पत्नी कुसुम का लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी। गांव के पुलिस पाटील ने रामटेक पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानेदार ह्दयनारायण यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं उपविभागीय पुलिस अधिकारी आशीत कांबले भी मौके पर पहुंचे व घटना का जायजा लिया।
Created On :   18 Feb 2023 8:17 PM IST