जहर खाकर खुदकुशी कर ली, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

By - Bhaskar Hindi |23 Feb 2023 8:03 PM IST
भंडारा जहर खाकर खुदकुशी कर ली, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
डिजिटल डेस्क, भंडारा. तहसील के ग्राम सिरसघाट में 21 फरवरी को चावल में कीट न लगे इसलिए प्रयोग में लानेवाला जहर खाने वाले व्यक्ति की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। कारधा से सटे सिरसघाट ग्राम के निवासी देवलाराम भाऊ साठवणे(45) ने घर में चावल में कीट न लगे इस लिए लायी गई दवा खा गया। दवा खाने के पश्चात वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए भंडारा के निजी अस्पताल में लाया गया। इलाज के दौरान कुछ घंटे के बाद ही उसकी मृत्यु हो गयी। शिकायतकर्ता के बयान के अनुसार कारधा पुलिस ने अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 174 के तहत मर्ग दाखिल किया है। घटना की जांच सहायक फौजदार मनोहर गाढवे कर रहे हैं।
Created On :   23 Feb 2023 8:00 PM IST
Next Story