तलाक से दुखी होकर खुदकुशी कर ली

डिजिटल डेस्क, वर्धा. पत्नी द्वारा तलाक लेने के कारण आहत हुए व्यक्ति ने पवनार स्थित धाम नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार सुबह 7 बजे के दौरान हुई। मृतक की शिनाख्त पवनार के वार्ड क्रमांक 2 निवासी राजेश बापूराव नगराले (45) के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश का पत्नी से तलाक हुआ था। तब से वो काफी आहत था। इस दौरान वह अकेला ही होने से शराब की भी लत लगी थी। मंगलवार की सुबह 7 बजे के दौरान राजेश ने धाम नदी के छोटे पुल से नदी में छलांग लगाा दी। सुबह का समय होने से तथा आसपास कोई भी नहीं रहने से यह बात किसी के ध्यान में नहीं आयी। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी सेवाग्राम पुलिस को मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। इस मामले में सेवाग्राम पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया।
Created On :   1 Feb 2023 6:58 PM IST