कोरोना मरीजों के सीटी स्कैन जांच दर के लिए बनी समिति, निजी अस्पतालों में भारी दर वसूलने की मिल रही शिकायतें

Committee for CT scan examination rate of Corona patients
कोरोना मरीजों के सीटी स्कैन जांच दर के लिए बनी समिति, निजी अस्पतालों में भारी दर वसूलने की मिल रही शिकायतें
कोरोना मरीजों के सीटी स्कैन जांच दर के लिए बनी समिति, निजी अस्पतालों में भारी दर वसूलने की मिल रही शिकायतें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने कोरोना और गैरकोरोना मरीजों केसीटी स्कैन (एचआरसीटी) जांच दर निश्चित करने के लिए समिति बनाई है। राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुधाकर शिंदे की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। यह समिति कोरोना और गैर कोरोना मरीजों के लिएनिजी अस्पतालों में सीटी स्कैन जांचकराने के लिए अधिकतम दर तय करेगी। मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। इस समिति को राज्य के निजी अस्पतालों और सीटी स्कैन जांच केंद्रों से दर के संबंध में चर्चा करके सात दिनों में अधिकतम दर निश्चित करके सरकार को रिपोर्ट सौंपना होगा। 

समिति के सदस्य के रूप में मुंबई के एल टी मेडिकल कॉलेज एंड सायन अस्पताल की रेडियोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. अनाघा जोशी और सर जे जे अस्पताल के अधिष्ठाता को शामिल किया गया है। जबकि स्वास्थ्य सेवा आयुक्तालय के निदेशक समिति के सदस्य सचिव होंगे।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन जांच काफी महत्वपूर्ण है। निजी अस्पतालों मेंसीटी स्कैनजांच के लिए 10 हजार से ज्यादा फीस वसूले जाने की शिकायतें सरकार को मिली हैं। राज्य में सामान्य नागरिकों को राहत देने और किफायती दर में निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन जांच करा सकने की दृष्टि से दर तय करने के लिए समिति बनाई गई है। 

Created On :   15 Sept 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story