सिडको जमीन घोटाले की जांच के लिए समिति गठित 

Committee to probe CIDCO land scam
सिडको जमीन घोटाले की जांच के लिए समिति गठित 
सिडको जमीन घोटाले की जांच के लिए समिति गठित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नई मुंबई में सिडको की जमीन घोटाले की जांच बाम्बे हाईकोर्ट के पूर्व जज किशोर रोही करेंगे। प्रदेश सरकार ने जमीन घोटाले की जांच के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। सोमवार को सरकार के नगर विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार सरकार ने जांच समिति से कोयना परियोजना प्रभावितों को आंवटित की गई जमीन के व्यवहार की जांच करने का कहा है। इसके अलावा समिति पिछले 15 सालों में इस तरह के हुए व्यवहार की भी जांच करेगी। इससे पहले महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र में विपक्ष ने सरकार पर नई मुंबई के खारघर में स्थित सिडको की जमीन को निजी बिल्डर को देने का आरोप लगाया था। इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में जमीन घोटाले के आरोपों की जांच का आश्वासन दिया था। इसके मद्देनजर सरकार ने जांच समिति गठित कर दी है। 
 

Created On :   20 Aug 2018 4:38 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story