- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डॉ. राऊत ने कहा - निजी अस्पतालों के...
डॉ. राऊत ने कहा - निजी अस्पतालों के बिलों की जांच करेगी समिति, संक्रमण कम हुआ, लेकिन खतरा टला नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने निजी अस्पतालों के बिलों को लेकर शिकायतों को देखते हुए इनकी जांच के लिए वैद्यकीय समिति गठिन करने का निर्देश मनपा आयुक्त को दिया है। उन्होंने कहा कि सत्य जनता के सामने आना चाहिए। पालकमंत्री डॉ. राऊत ने शनिवार को विभागीय आयुक्तालय में बैठक लेकर कोरोना की समीक्षा की। पालकमंत्री ने कहा कि जिन्हें पहला डोज मिला है, उनके लिए दूसरे डोज का नियोजन किया जाए। तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण की गति बढ़ाई जाए। तीसरी लहर का ज्यादा खतरा ग्रामीण क्षेत्रों में है। ग्रामीण में स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में 22 जगह ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया जाना है। तीसरी लहर के पहले ही मैनपावर की समस्या को दूर कर लिया जाए। मनपा द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा बिल लेने की शिकायतें मिली हैं। निजी लैब आरटीपीसीआर, सीबीसी, सीआरपी, डी-डायमर, एलएफटी, केएफटी, एचआर सीटी टेस्ट के अलग-अलग रेट वसूल रहे हैं। इसकी जांच के लिए वैद्यकीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। जिलाधीश, मनपा आयुक्त व जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने तीसरी लहर की रोकथाम की जानकारी पालकमंत्री को दी।
परिजनों को मोबाइल पर मिले जानकारी
निजी अस्पतालों में भर्ती रोगी के स्वास्थ्य की जानकारी हर दिन उनके रिश्तेदारों को मोबाइल पर मिलनी चाहिए, ऐसा सिस्टम विकसित करने के निर्देश पालकमंत्री ने दिए। एयर लिक्विड फ्रांस की कंपनी नागपुर में 100 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट लगाना चाहती है। उसके साथ चर्चा करके रोड मैप तैयार करने की सूचना विभागीय आयुक्त को दी गई। म्यूकर माइकोसिस जैसी बीमारी का इलाज वाजिब दाम पर करने का उन्होंने निर्देश दिया। सात दिन में इस बारे में रिपोर्ट देने की जानकारी जिलाधीश की तरफ से पालकमंत्री को दी गई।
संक्रमण कम हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं
पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने शनिवार को कामठी कंटेनमेंट कोविड केयर सेंटर का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना रोगियों की संख्या कम हुई है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। शासन-प्रशासन पूरी ताकत से कोरोना को हराने में लगा है। इस दौरान तहसीलदार अरविंद हिंगे, डॉ. अरुंधति काले, डॉ. विवेक कुऱ्हाडे, अभियंता दीपक ठाकरे, राकेश सिंह आैर राजकुमार गजभिए उपस्थित थे।
10 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध होंगे
कंटेनमेंट कोविड केयर सेंटर में पहले से 26 बेड का क्वारेंटाइन कक्ष बना हुआ है। अब यहां 10 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है। उपचार के लिए जरूरी उपकरण, सामग्री व एंबुलेंस इस सेंटर को दी जाएगी। पालकमंत्री डॉ. राऊत ने यहां की व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया।
20 ऑक्सीजन और 10 बेड आइसोलेशन के शुरू
छावनी परिषद के साथ अन्य राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने छावनी परिषद अस्पताल में काेविड सेंटर खोलने की मांग की थी। छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी अभिजीत सानप, बबलू तिवारी ने सभी लोगों से छावनी परिषद की आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए अस्पताल के कोविड सेंटर में मदद का आह्वान किया था। इस आह्वान को देखते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुरेश भोयर ने छावनी परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता बबलू तिवारी के आग्रह पर पालकमंत्री डा. नितिन राऊत से कोविड सेंटर हेतु संपर्क कर उनसे एंबुलेंस सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने का अाग्रह किया था। छावनी परिषद के अस्पताल में 7 मई से 30 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। जिसका जायजा लेने जिले के पालकमंत्री नितिन राऊत शनिवार को दोपहर में सेंटर पहंुचे। अस्पताल की वैद्यकीय अधिकारी अरुंधती काले से मुलाकात कर कोविड सेंटर में दी जा रही सेवाओंे का जायजा लिया। साथ ही पालकमंत्री ने छावनी अस्पताल का भ्रमण कर अस्पताल को अपनी निधि से सहायता करने का आश्वासन दिया।
हाल ही में 20 बेड ऑक्सीजन युक्त तो 10 बेड आइसोलेशन के साथ शुरू किया गया है। इसके लिए कामठी के कुछ दानी लोगों ने हाथ बढ़ाकर कोविड केयर सेंटर में लगने वाली सामग्री अपनी ओर से भेंट स्वरूप अस्पताल को दी है। फिर भी कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। जिसका जायजा लेने पालकमंत्री पहुंचे थे। इस अवसर पर तहसीलदार अरविंद हिंगे, बीडीओ अंशुजा गराटे, नप मुख्याधिकारी संदीप बोरकर, नए पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विजय मालचे, जूना पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे, डा. कुराडे, दीपक ठाकरे, राजकुमार गजभिये, महेश सिंह सहित नप के पूर्व उपाध्यक्ष काशीनाथ प्रधान, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर लांजेवार आदि उपस्थित थे।
Created On :   16 May 2021 4:27 PM IST