टेम्पल गार्डन को लेकर आम आदमी के आंदोलन काे मिली सफलता !
डिजिटल डेस्क, वाशिम. शहर के अकोला नाका परिसर स्थित टेम्पल गार्डन पर करोड़ रुपए खर्च किए गए लेकिन उसे अब तक शुरु नहीं किया गया । टेम्पल गार्डन को शुरु करने की मांग को लेकर वाशिम जिला आम आदमी पार्टी की ओर से राम पाटील डोरले 3 दिन से टेम्पल गार्डन के समक्ष बेमियादी बैठा आंदोलन शुरु किया गया । इसबीच शुक्रवार को नगर परिषद मुख्याधिकारी द्वारा एक माह के भीतर टेम्पल गार्डन शुरु करने का आश्वासन देने के बाद आप ने अपना आंदोलन समाप्त किया । 2 दिन में टेंडर निकालकर टेम्पल गार्डन शुरु करने की प्रक्रिया करने की बात मुख्याधिकारी वाहुरवाघ ने कही । टेम्पल गार्डन व तारांगण का लगभग 3 वर्ष पूर्व लोकार्पण किया गया लेकिन यह अब तक जनता की सेवा में शुरु नहीं हो पाए । इस प्रकल्प में करोड़ो रुपए खर्च हुए है और इससे किसी भी प्रकार की आय नहीं हुई और न ही नागरिक इसका आनंद ले पाए । शहर के नागरिक टेम्पल गार्डन का आनंद ले सके, इस हेतु शीघ्र से शीघ्र टेम्पल गार्डन शुरु करने की मांग को लेकर वाशिम जिला आम आदमी पार्टी के राम पाटिल डोरले ने पिछले 3 दिन से टेम्पल गार्डन के सामने बैठा आंदोलन किया । मुख्याधिकारी की ओर से अनशन स्थल पर नगर परिषद के कार्यालय अधीक्षक वि.एल. पाटिल व सभा अधीक्षक उज्वल देशमुख आश्वासन पत्र लेकर पहँुचे और आंदोलनकारियों को सौंपा, जिसके बाद आप ने अपना आंदोलन समाप्त किया । आप के बैठा आंदोलन में डोरले के अलावा आम आदमी पार्टी के शाम वानखेडे, किसनराव खोडे पाटिल, विश्वजीत बनसोड, गुड्डू कांबले, राहुल सुरवाडे, तेजस जाधव, राहुल लबडे, रामचंद्र भगत व नागरिक भी शामिल हुए ।
Created On :   5 March 2023 5:26 PM IST