भरी बारिश में घोड़े पर सवार हो खाने की डिलीवरी करने वाले को खोज रही है कंपनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारी बरसात के बीच घोड़े पर सवार होकर खाने की डिलीवरी करने वाले युवक का वीडियो वायरल होने के बाद अब खाना उपलब्ध कराने वाली कंपनी ‘स्विगी’ भी उसे तलाश कर रही है। कंपनी घोडे वाले डिलीवरी बॉय के बारे में सही जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपए का ईनाम देने का भी ऐलान किया है। आसपास के परिसर को देखते हुए यह वीडियो मुंबई के किसी इलाके का माना जा रहा है हालांकि वास्तव में यह कहां का है अब तक यह साफ नहीं हो सका है।
गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने सफेद घोड़े पर सवार होकर पीठ पर स्विगी के लोगो वाला बैग लेकर जा रहे व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसके बाद यह वायरल हो गया। इसके बाद स्विगी ने ट्वीट कर इस डिलिवरी बॉय की खूब तारीफ की और कहा कि हम उसे डिलीवरी करने के लिए चुने गए परिवहन और योजना के लिए क्रेडिट देना चाहते हैं। हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि आप लोगों की तरह ही हमें भी नहीं पता है कि वह व्यक्ति कौन है। यह युवा चमकता सितारा कौन है, वह तूफान की सवारी कर रहा है या बिजली की। हम जानना चाहते हैं कि भारी बरसात के बीच इस व्यक्ति ने कहा घोड़ा खड़ा किया और डिलीवरी देने के लिए किसके घर गया। कंपनी के मुताबिक उसने अपनी ओर से पूरी कोशिश कर ली लेकिन उसे पता नहीं चला कि यह व्यक्ति कौन है इसीलिए सोशल मीडिया की मदद ली जा रही है जहां से यह पूरा मामला सामने आया है। इसलिए ‘एक्सिडेंटल ब्रांड एंबेसेडर’ बने इस व्यक्ति तक पहुंचकर हम उसे धन्यवाद देना चाहते हैं।
Created On :   6 July 2022 8:13 PM IST