- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सरकार ने संकट में फंसे किसानों को...
सरकार ने संकट में फंसे किसानों को दी राहत, कपास को 15 हजार और धान को 5,868 रुपए प्रति एकड़ मदद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार ने कृषि संकट में फंसे किसानों के लिए राहत की घोषणा की है। कपास उत्पादकों को अधिकतम 15 हजार रुपए प्रति एकड़ और धान उत्पादकों को 5878 रुपए प्रति एकड़ मदद दी जाएगी। पूर्व विदर्भ के किसानों की मांग के अनुरूप धान को प्रति क्विंटल 200 रुपए बोनस दिया जाएगा। कृषि मंत्री पांडूरंग फुंडकर ने विधानसभा में घोषणा की। कृषि मंत्री के अनुसार यह सहायता 3 तरह से दी जाएगी। एनडीआरएम अर्थात नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व बीज कंपनियों के माध्यम से मदद की जाएगी।
ओखी तूफान से प्रभावित क्षेत्र के लिए मदद
ओखी तूफान से प्रभावित क्षेत्र के लिए 16 हजार रुपए प्रति एकड़ व सब्जी उत्पादकों के लिए 500 रुपए प्रति एकड़ की सहायता घोषित की गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कृषि उपज के नुकसान को लेकर राजस्व विभाग पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर रहा है। राहत लाभार्थी के लिए कृषि क्षेत्र व कृषि उपज की संख्या भी निर्धारित की गई है। विपक्ष ने सरकार की घोषणा को किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी कहा है। कर्जमाफी को लेकर भ्रम की स्थिति दूर नहीं हो पाई है।
इस तरह होगी मदद
सिंचित क्षेत्र में धान के लिए प्रति हेक्टेयर मदद
कुल मदद-14,670 रुपए
एनडीआरएम से मदद-13,500 रुपए
फसल बीमा से मदद-1170 रुपए
असिंचित क्षेत्र में धान के लिए प्रति हेक्टेयर मदद
कुल मदद-7970 रुपए
एनडीआरएम से मदद-6800 रुपए
फसल बीमा से मदद- 1170 रुपए
यह मदद दो हेक्टेयर यानी 5 एकड़ के लिए ही लागू रहेगी
धान काे बोनस
200 रुपए प्रति क्विंटल। प्रति किसान 50 क्विंटल तक ही यह बोनस दी जाएगी।
सिंचित क्षेत्र में बोंड इल्ली प्रभावित कपास के लिए प्रति हेक्टेयर मदद
एनडीआरएम- 13,500 रुपए
बीमा-8000 रुपए
बीज कंपनी-1600 रुपए
कुल-37,500 रुपए
यह मदद 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक दी जाएगी।
असिंचित क्षेत्र में कपास उत्पादकों के लिए प्रति हेक्टेयर मदद
एनडीआरएम- 6800 रुपए
बीमा-8000 रुपए
बीज कंपनी-16000 रुपए
कुल-30,800 रुपए
यह मदद 2 हेक्टेयर तक दी जाएगी।
Created On :   22 Dec 2017 10:04 PM IST