मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ शिकायत, सीएम ने कहा किसी भी तरह की पूजा नहीं हुई 

Complaint against Chief Minister Shinde, CM said that there was no worship of any kind
मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ शिकायत, सीएम ने कहा किसी भी तरह की पूजा नहीं हुई 
ठाणे कोर्ट मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ शिकायत, सीएम ने कहा किसी भी तरह की पूजा नहीं हुई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ ठाणे मजिस्ट्रेट कोर्ट (प्रथम श्रेणी) में शिकायत की गई है। यह शिकायत ठाणे निवासी धनाजी सुरोसे ने मंत्रालय में की गई सत्य नारायण की पूजा करने के दावे को लेकर दायर की है। आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत की गई इस शिकायत में कोर्ट से मामले की जांच का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। इधर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में मंत्रालय में किसी भी तरह की पूजा किए जाने से इनकार किया है। 
सुरोसे ने शिकायत में दावा किया है कि 30 जून को श्री शिंदे ने देश के संविधान के तहत मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।  लेकिन सात जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री मंत्रालय में सत्यनारायण की पूजा करते नजर आए। जबकि अतीत में कई शासनादेश जारी कर सरकारी कार्यालय में धार्मिक विधि कार्यक्रम करने पर रोक लगाई गई है। शिकायत में कहा गया है कि  मंत्रालय में की गई पूजा संविधान में दिए गए धर्मनिरपेक्षता की अवमानना है। यह भारतीय दंड संहिता की धारा 406 के तहत अपराध है। मंत्रालय सरकारी कार्यालय के दायरे में आता है। इस लिहाज से देखा जाए तो वहां पर पूजा का आयोजन सरकार के शासनादेश का उल्लंघन है। शिकायत में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री ने अंधविश्वास को बढावा दिया है। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया जाए। कोर्ट में की गई शिकायत में सुरोसे ने कहा है कि वे वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में भी अपनी शिकायत लेकर गए थे लेकिन वहां उनकी बात नहीं सुनी गई। गौरतलब है कि सुरोसे की यह दूसरी शिकायत है। 

 

Created On :   29 July 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story