आशिक मिजाज सिपाही की पुलिस आयुक्त से शिकायत : महिला ने कहा- इसकी वजह से टूट जाएगा मेरा घर

Complaint of Aashiq Mijaz constable, Woman said to Commissioner- My family may be break
आशिक मिजाज सिपाही की पुलिस आयुक्त से शिकायत : महिला ने कहा- इसकी वजह से टूट जाएगा मेरा घर
आशिक मिजाज सिपाही की पुलिस आयुक्त से शिकायत : महिला ने कहा- इसकी वजह से टूट जाएगा मेरा घर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस सिपाही पर एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि, सिपाही की हरकतों की वजह से उसका घर टूटने की कगार पर है। मामले की पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई है। सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। झांसा देकर ले लिया था मोबाइल नंबर : भूतेश्वर नगर निवासी आशीष (परिवर्तित नाम) किराना व्यापारी है। 3 फरवरी को अाशीष की भाभी ने अाशीष के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवाया था। इस मामले में आशीष को गिरफ्तार किया गया था। इसलिए आशीष की पत्नी थाने पहुंची थी। वहां उसकी मुलाकात सिपाही रंजित से हुई। रंजित ने अाशीष की पत्नी को भरोसा दिलाया कि, वह इस मामले में उसकी मदद करेगा। इस प्रकार झांसा देकर सिपाही ने आशीष की पत्नी का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। साथ ही अाशीष का भी नंबर ले लिया। इसी दिन आशीष जमानत पर भी छूट गया। गुड मार्निंग, गुड इवनिंग के मैसेज भेजता था  इसके बाद से रंजित के अाशीष की पत्नी को गुड मार्निंग, गुड इवनिंग के मैसेज आने शुरू हो गए। फोन और बार-बार मैसेज कर आशिक मिजाज सिपाही रंजित ने अपने प्रेम संबंधों के तार अाशीष की पत्नी से जोड़ लिए। आशीष ने एक बार दोनों को फोन बात करते हुए भी पकड़ा था। तब आशीष ने रंजित को कहा था कि, यह ठीक नहीं है। 

पत्नी का मोबाइल छीना, तो उसके पास दूसरा आ गया

इसके बाद आशीष ने पत्नी से मोबाइल छीन लिया। इसके कुछ दिनों बाद अाशीष की पत्नी के पास दूसरा मोबाइल आ गया। सिमकार्ड भी किसी राठोड़ नामक व्यक्ति के नाम पर था। आशीष का कहना है कि, उसकी रिश्तेदारी में कोई राठोड़ नामक व्यक्ति नहीं है, फिर राठोड़ नामक व्यक्ति के नाम का सिमकार्ड आशीष की पत्नी के पास पहुंचा कैसे, यह सोचने वाली बात है। सिपाही की वजह से आशीष पत्नी को परेशान करने लगा। पत्नी की शिकायत पर अाशीष के खिलाफ असंज्ञेय प्रकरण दर्ज किया गया। इस घटना के बाद अाशीष की पत्नी अपनी पुत्रियों के साथ मायके चली गई। अब उसने अाशीष के पास आने से इनकार कर दिया है। इसके पहले आशीष को सिपाही धमका चुका है। थाने में उसकी पिटाई भी गई थी। 

‘भरोसा सेल’ पर ही भरोसा नहीं  

पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस विभाग ने भरोसा सेल संचालित किया है, लेकिन इस मामले में सिपाही रंजित ने ऐसा होने नहीं दिया है। मामले को थाने में रखा गया है। पति-पत्नी का विवाद होने के बावजूद इसे भरोसा सेल में नहीं भेजा गया है। आज आशीष अपना परिवार टूटने से बचाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय को की गई शिकायत में मामले में हस्तक्षेप कर आशिक मिजाज सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। 

सिपाही को फोन करने से मना किया है

सिपाही को कड़ी फटकार लगाई गई है। साथ ही महिला को भी दोबारा फोन न करने की चेतावनी दी है। मामले को लेकर क्षेत्र के पार्षद और अन्य प्रतिष्ठित लोग आए थे। - केशव वाघ, स. निरीक्षक, कोतवाली थाना
 

Created On :   31 March 2019 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story