- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जीएफएमएस पोर्टल में गलत फीडिंग तथा...
जीएफएमएस पोर्टल में गलत फीडिंग तथा अतिथि पैनल गडबडी की शिकायत
By - Bhaskar Hindi |6 Aug 2022 12:41 PM IST
पन्ना जीएफएमएस पोर्टल में गलत फीडिंग तथा अतिथि पैनल गडबडी की शिकायत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के बगहा जनशिक्षा केन्द्र बनहरी कला केन्द्र में पदस्थ शिक्षक सतीश चंद्र सोनी ने एक शिकायती आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को देते हुए बताया कि वह वर्ष २०१८-१९ से आज दिनांक तक अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत है लेकिन इस सत्र में उसकी जीएफएमएस पोर्टल में फीडिंग नहीं की गई एवं मुझे कहा जा रहा है कि आपका पैनल सही नहीं हैं इस कारण आपकी फीड्रिंग नहीं हो पायेगी। आवेदक ने मांग की है कि उसकी जीएफएमएस पोर्टल में फीडिंग करवाकर एवं पैनल सही करवाई जाये।
Created On :   6 Aug 2022 6:11 PM IST
Tags
Next Story