- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लोकल के रिजर्व कोच में पकड़े जाने...
लोकल के रिजर्व कोच में पकड़े जाने वालों के दफ्तर तक पहुंच रही है शिकायतें, जानिए कैसे ?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की लोकल ट्रेनों के दिव्यांगों, कैसर रोगियों व गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित विशेष कोच में अतिक्रमण कर यात्रा करने वालों से निपटने के लिए रेलवे ने एक नई तरकीब निकाली है। आरक्षिक कोच में यात्रा करते पकड़े जाने वालों के कार्यालय में पत्र भेज कर उनकी इस हरकत की सूचना दी जा रही है। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनों में, विशेष अभियान के दौरान मध्य रेलवे ने विशेष कोचों में यात्रा करते हुए 766 यात्रियों के पकड़ा है। इनमें से 42 लोगों के कार्यालय में पत्र भेजा गया है। रेलवे अधिनियम की धारा 155 के तहत यह दंडनीय अपराध है और इसमें जेल की सजा अथवा जुर्माने का प्रावधान है मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि यह अभियान इसलिए चलाया गया है क्योंकि इस तरह के विशेष कोचों में अवैध यात्रा पर अंकुश लगेगा और लोगों को अपने नियोक्ताओं से अनुशासनात्मक कार्रवाई का डर होगा।
दिव्यांगों, कैसर रोगियों व गर्भवती महिलाओं के कोच में अतिक्रमण रोकने नई तरकीब
उदासी ने बताया कि इस साल जनवरी और जुलाई के बीच 9173 लोगों को अवैध यात्रा करते हुए पकड़ा गया और उनसे जुर्माने के तौर पर 22 लाख 36 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किये गये। नियोक्ताओं को यह पत्र रेलवे सुरक्षा बल की ओर से भेजा जा रहा है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।
Created On :   4 Aug 2019 2:04 PM IST