गोधनी में बन रहा कम्प्यूटराइज व्हीकल ट्रैक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गोधनी परिसर में आरटीओ का कम्प्यूटराइज्ड व्हीकल ट्रैक साकार हो रहा है। इसे नए साल शुरू करने का लक्ष्य आरटीओ ने रखा है। इसके शुरू होने के बाद यहीं पर वाहनधारकों को स्थाई (परमानेंट) लाइसेंस के लिए टेस्ट देना होगा। यहां लगा कम्प्यूटराइज सिस्टम बताएगा कि आप टेस्ट में फेल हैं या पास। तीनों आरटीओ क्षेत्र के वाहनधारकों को यहीं पर आकर टेस्ट देना होगा।
इस तरह होगी परीक्षा : कम्प्यूटराइज ट्रैक पर बीच में सेंसर लगे होंगे। ट्रैक से दुपहिया वाहन गुजरने पर टीवी स्क्रीन पर सेंसर के माध्यम से यदि 8 बनेगा, तो वाहनधारक को पास माना जाएगा। यदि आठ बनाते हुए वाहनधारक ट्रैक से नीचे उतर जाता है, तो स्क्रीन पर पूरा आठ नंबर तैयार नहीं होगा, जिसके बाद वाहनधारक को फेल माना जाएगा। इसी तरह चार पहिया के लिए ट्रैक के किनारे पर सेंसर लगे होंगे, जिससे वाहन ट्रैक से किनारे उतरने पर बीप की आवाज सुनाई देगी। ठीक इसी तरह पार्किंग ब्लॉक में भी सेंसर लगे रहेंगे। यदि गाड़ी पार्किंग के दौरान सीमा के बाहर पीछे जाती है, तो बीप बजेगी। इस तरह वाहनधारकों की परीक्षा ली जाएगी। वर्तमान में राज्य के 59 आरटीओ कार्यालय पुणे, पिंपरी चिचवाड़ा, बारामति आदि में इस तरह की प्रणाली कार्यरत है।
ट्रेनिंग भी दी जाएगी केंद्रीय सरकार का यह उपक्रम है, जिसके अंतर्गत विभिन्न उपक्रम चलाए जाने वाले हैं। इसमें इंडिया ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च के माध्यम से लोगों को ड्राइविंग की ट्रेनिंग आदि भी दी जाएगी।
रवींद्र भुयार, आरटीओ के मुताबिक पारदर्शिता बनेगी : नए साल के अप्रैल तक इसे साकार करने का लक्ष्य है। यह पूरी तरह कम्प्यूटराइज होगा। इससे यहां किसी तरह का भ्रष्टाचार होने की गुंजाइश नहीं रहेगी। सभी आरटीओ के वाहनधारकों को यहीं आकर टेस्ट देना पड़ेगा, जिससे पारदर्शिता बनेगी।
Created On :   31 July 2022 8:27 PM IST