जहरीली दवा पीने से बालक समेत एक महिला की हालत गंभीर

Condition of a woman including a child is critical after drinking poisonous medicine
जहरीली दवा पीने से बालक समेत एक महिला की हालत गंभीर
खामगांव जहरीली दवा पीने से बालक समेत एक महिला की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, खामगांव. गलती से जहरीली दवा पीने से तीन वर्षीय बालक की हालत गंभीर होने की घटना तहसील के ग्राम जनुना में 10 फरवरी की रात घटी। उक्त बालक को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ग्राम जनुना निवासी समर्थ गजानन कोलसे उम्र 3 साल के बालक ने गलती से जहरीली दवा पी ली जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। यह  नजर आते ही रिश्तेदारों ने उसे गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल में भर्ती किया लेकिन हालत चिंजानक होने से उसे अकोला रेफर किया गया। दूसरी घटना में तहसील के रोहणा निवासी बबिता शुध्दोधन सावंग उम्र 24 महिला के जहरीली दवा पीने से उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे गंभीर हालत में स्थानीय सामन्य अस्पताल में भर्ती किया गया। जहरीली दवा पीने के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

Created On :   12 Feb 2023 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story