सामाजिक कार्यक्रम में विधायक के पार्टी विरोधी बयान पर बिफरे कांग्रेसी पार्षद, किया हंगामा

Congress councilor upset over MLAs anti-party statement in social program, created a ruckus
सामाजिक कार्यक्रम में विधायक के पार्टी विरोधी बयान पर बिफरे कांग्रेसी पार्षद, किया हंगामा
बालाघाट सामाजिक कार्यक्रम में विधायक के पार्टी विरोधी बयान पर बिफरे कांग्रेसी पार्षद, किया हंगामा

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। हाल ही में नपा बालाघाट के चुने गए सभी 33 पार्षदों के सम्मान में पूज्य सिंधी पंचायत समिति ने समारोह का आयोजन रखा। कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय पार्षद के साथ दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मान से पूर्व बतौर मुख्य अतिथि विधायक गौरीशंकर बिसेन ने अपने भाषण में कांग्रेस के खिलाफ बयान दे दिया। इससे कांग्रेसी बौखला गए। दरअसल, विधायक बिसेन ने आपातकाल और सिख समुदाय पर हुई यातनाओं का हवाला देते हुए कांग्रेस को वोट देने को गुलाबी को स्वीकारने जैसा बता दिया। कांग्रेस पार्षद इससे नाराज हो गए और उन्होंने विधायक की इस टिप्पणी का विरोध जताया। कई पार्षदों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए सम्मान लेने से मना कर दिया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्याम पंजवानी, पार्षद आशुतोष डहरवाल ने बताया कि समारोह में दोनों पार्टी के लोग थे। विधायक द्वारा सामाजिक कार्यक्रम में राजनीतिक बयानबाजी और कांग्रेस को निशाना बताते हुए कांग्रेस को वोट न देने के लिए उकसाना निंदनीय है। विधायक के बयान से उन्हें आघात पहुंचा है।
 

Created On :   25 July 2022 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story