महंगाई, बेरोजगारी और कालाबाजारी का लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस ने किया रामनगर थाने का घेराव, गिराए बेरिकेट और पुलिस से भिड़े महंगाई, बेरोजगारी और कालाबाजारी का लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

 डिजिटल डेस्क सतना। नगर परिषद रामनगर की कांग्रेस पार्षद दीपा मिश्रा के खिलाफ बीते 7 अगस्त को अध्यक्ष पद चुनाव के दौरान तहसीलदार की रिपोर्ट पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने और पार्षद के द्वारा दिए गए आवेदन पर एसडीएम राजेश मेहता, सीएमओ लालजी ताम्रकार और रामसुशील पटेल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग को लेकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र  कुमार सिंह की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को सतना कैम्प  के पास धरना देने के बाद रामनगर थाने का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बेरिकेट गिरा दिए, तो पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। तब एसडीओपी लोकेश डाबर के साथ मौके पर तैनात दर्जनभर थाना प्रभारी और एक सैकड़ा से अधिक पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भीड़ पर काबू कर थाने में प्रवेश करने से रोक दिया। लगभग 30 मिनट तक चले प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर घेराव खत्म कर दिया गया।
ये मांगें भी रखी गईं-
ज्ञापन में महंगाई, बेरोजगारी, बाणसागर परियोजना के डूब प्रभावित किसानों को लीज समेत अन्य सुविधाएं देने खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने, राजस्व अमले में सम्मिलित होने तक न्यू रामनगर में सम्पत्तिकर की वसूली रोकने और बिजली बिल की विसंगतियों को दूर कराने की मांग रखी गई है। विरोध प्रदर्शन में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, राजेन्द्र मिश्रा, शैलेश त्रिपाठी, संतोष तिवारी, केशवन त्रिपाठी, राजीव बैरागी, लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी, जगदीश सेन, नरेन्द्र सिंह तिवारी, प्रकाश नारायण पांडेय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

Created On :   10 Sept 2022 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story