भाजपा के रासने के खिलाफ कांग्रेस ने धंगेकर को उतारा, अश्विनी जगताप के अलावा शंकर जगताप ने भी भरा नामांकन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के कसबा पेठ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीवार हेमंतरासने और कांग्रेस के प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला होगा। सोमवार को भाजपा उम्मीदवार रासने और कांग्रेस प्रत्याशी धंगेकर ने अलग-अलगनामांकन दाखिल कर दिया। वहीं चिंचवड विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार अश्विनी जगताप ने भी नामांकन भर दिया है।अश्विनीचिंचवडसीट से भाजपा के विधायक रहे दिवंगत लक्ष्मण जगताप की पत्नी हैं।लक्ष्मण के भाई शंकर जगताप ने भी डमी उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है। वह पर्चा वापस लेने के आखिरी दिन नामांकन वापस ले लेंगे।
भाजपा ने कसबा पेठ और चिंचवड दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन भरने के समय जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस ने भी कसबा पेठ सीट पर पर्चा दाखिल करते समय ताकतदिखाई।कसबा पेठ और चिंचवड सीट के उपचुनावके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 7 फरवरी है।
माना जा रहा है कि चिंचवड सीट पर राकांपा के उम्मीदवार अंतिम दिन पर्चा दाखिल करेंगे।भाजपा की विधायक रहीं मुक्ता तिलक के निधन से कसबा पेठ सीट और भाजपा के विधायक रहे लक्ष्मण जगताप की मृत्यु से चिंचवड सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
गायब रहा तिलक परिवार
कसबा पेठ सीट पर भाजपा के उम्मीदवार रासने की उम्मीदवारी को लेकर दिवंगत विधायक मुक्ता तिलक के परिवार में नाराजगी देखने को मिल रही है। रासने कानामांकन दाखिल करते समय दिवंगत विधायक मुक्ता तिलक के पति शैलेश तिलक अनुपस्थित रहे। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि टिकट को लेकर उनके परिवार की भाजपा से कोई नाराजगी नहीं है। शैलेश ने कहा कि मैं निजी कारणों से नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर मौजूद नहीं था। हमने पार्टी से तिलक परिवार के किसी सदस्य को टिकट देने की मांग की थी। लेकिन पार्टी ने रासने को टिकट दिया है। हमें पार्टी का फैसला मंजूर है। हम लोग भाजपा के साथ ही रहेंगे।इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि कसाबा पेठ सीट पर उम्मीदवारी न मिलने को लेकर तिलक परिवार में कोई नाराजगी नहीं है।
निर्विरोध चुनाव के लिए जारी हैं प्रयासः बावनकुले
बावनकुले ने कहा कि भाजपा कसबा पेठ और चिंचवड सीट के उपचुनाव को निर्विरोध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए मैंने, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के गठबंधन महाविकास आघाड़ी के शीर्ष नेताओं से बात भी की है। मैं दोबारा महाविकास आघाड़ी के नेताओं से चुनाव निर्विरोध कराने के लिए आग्रह करता हूं। बावनकुले ने कहा कि यदि कांग्रेस की यह शर्त होगी किकसबा पेठ सीट पर तिलक परिवार के किसी सदस्य को टिकट देने पर वह चुनाव निर्विरोध करा देगी तो भाजपा अपना उम्मीदवार बदलने के लिए भी तैयार है। यदि कांग्रेस इसके लिए तैयार है तो उस बारे में प्रस्ताव भाजपा को दे सकती है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपाजरूरत खत्म होने के बाद दिवंगत मुक्तातिलक के परिवार को भूल गई है। कसबा पेठ सीट पर महाविकास आघाड़ी एकजुट होकर लड़ेगी। कांग्रेस के उम्मीदवार धंगेकर को महाविकास आघाड़ी के सभी घटक दलों का समर्थन है। कसबा पेठ और चिंचवड सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवीरों के नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन 10 फरवरी है। जबकि दोनों सीटों पर मतदान 26 फरवरी को होगा।
Created On :   6 Feb 2023 9:19 PM IST