विधान परिषद उपचुनाव में बीजेपी को वोट करने वाले बागी विधायकों पर कांग्रेस करेगी कार्रवाई

Congress has decided to take action against two Congress MLAs
विधान परिषद उपचुनाव में बीजेपी को वोट करने वाले बागी विधायकों पर कांग्रेस करेगी कार्रवाई
विधान परिषद उपचुनाव में बीजेपी को वोट करने वाले बागी विधायकों पर कांग्रेस करेगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधान परिषद उपचुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने वाले अपने दो विधायकों- नितेश राणे और कालिदास कोलंबकर के खिलाफ कांग्रेस ने कारवाई का फैसला लिया है। हालांकि इसको लेकर पार्टी जल्दबाज़ी में नहीं है। कांग्रेस मांग करेगी कि अयोग्य घोषित होने पर दोनों विधायकों के 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। हालांकि बीजेपी सरकार में पार्टी की यह मांग पूरी होनी मुश्किल ही है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इन दोनों पर करवाई को लेकर पार्टी के हाथ इसलिए बंधे हैं, क्योंकि इससे विधानसभा में विपक्ष का नेता पद कांग्रेस के हाथ से चला जाएगा। इसके बाबजूद पार्टी दोनों पर करवाई करना चाहती है, ताकि पार्टी में अनुशासन कायम रहे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी में अनुशासन बनाये रखने के लिए सबक सिखाना जरूरी है।  वहीं एक अन्य नेता का कहना है कि अयोग्य घोषित होने पर भी 6 साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगाना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि अदालती प्रक्रिया में समय लग जाता है। 

ये रणनीति अपना सकती है कांग्रेस
पार्टी की रणनीति है कि माजूदा विधानसभा के तीन साल पूरे हो चुके हैं। दोनों विधायकों के खिलाफ करवाई धीमी गति से शुरू की जाए जिससे इसे पूरा होने में 6 से 8 माह लगे। यानी इन दोनों विधायकों की सदस्यता खत्म होते-होते चुनाव के लिए 1 साल का ही वक्त बचेगा। 

नितेश ने पार्टी को दी थी करवाई की चुनौती
गौरतलब है कि बीते 7 दिसंबर को विधानपरिषद की एक सीट के लिए हुए मतदान में कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने खुलेआम क्रास बोटिंग करने का ऐलान किया था। मतदान के बाद उन्होंने कहा था कि मैंने किसको वोट दिया सबको पता है। पार्टी में हिम्मत हो तो कारवाई करके दिखाए। 
 

Created On :   11 Dec 2017 10:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story