विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद पर कांग्रेस ने ठोकी दावेदारी, उद्धव ठाकरे का गुट पहले ही रहा चुका है पक्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के उद्धव ठाकरे के गुट के बाद कांग्रेस ने भी विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद पर दावेदारी ठोंक दी है। कांग्रेस विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद चाहती है। इससे उच्च सदन में विपक्ष के नेता पद को लेकर महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच खींचतान पैदा हो सकता है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता राकांपा के अजित पवार हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि विधान परिषद में विपक्ष का नेता पद कांग्रेस को मिले। इसके लिए कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता बालासाहब थोरात महाविकास आघाड़ी की सहयोगी शिवसेना और राकांपा के साथ चर्चा कर रहे हैं। इसके पहले बीते 11 जुलाई को उद्धव ठाकरे के गुट की ओर से शिवसेना के विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे ने उच्च सदन की उपसभापति नीलम गोर्हे को एक पत्र सौंपा था। जिसमें उन्होंने विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद पर शिवसेना के सदस्य की नियुक्ति करने की मांग की थी। दानवे ने कहा था कि विधान परिषद में एक समर्थित निर्दलीय सदस्य को मिलाकर शिवसेना के 13 सदस्य हैं। सत्ताधारी भाजपा के बाद उच्च सदन में सबसे अधिक सदस्य शिवसेना के हैं। इसलिए विपक्ष का नेता पद शिवसेना को मिलना चाहिए।
विधान परिषद में दलवार सदस्यों की संख्या
दल सदस्यों की संख्या
भाजपा - 24
शिवसेना- 12
राकांपा - 10
कांग्रेस- 10
लोकभारती- 1
शेकाप - 1
राष्ट्रीय समाज पार्टी -1
निर्दलीय - 4
रिक्त - 15
कुल – 78
Created On :   17 July 2022 8:23 PM IST