- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Congress leader died due to heart attack during Surya Namaskar
दैनिक भास्कर हिंदी: सूर्य नमस्कार कर रहे कांग्रेस नेता की हार्ट अटैक से मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में शनिवार को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश में भर के स्कूलों कॉलेजों में सूर्य नमस्कार किया जा रहा था, छिंदवाड़ा जिले में सूर्य नमस्कार के दौरान ही कांग्रेस नेता को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का सूर्य नमस्कार के दौरान अटैक आ गया। अटैक आते ही आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप सक्सेना कमलनाथ सरकार में मंत्री दीपक सक्सेना के चचेरे भाई हैं।
इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
जानकारी के अनुसर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति निगम अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना उम्र 65 वर्ष का शनिवार सुबह अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। सुबह सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ी। मंच पर मौजूद लोगों से उन्होंने घबराहट की शिकायत की जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्य मंत्री कमलनाथ के बेहद नजदीकी रहे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना के असामयिक निधन से हर कोई स्तब्ध हैं।
मिलनसार रहे सक्सेना
उनके निधन से समूचा जिला शोक संतप्त हैं। एक नेता से ज्यादा समाज सेवा और अपने मिलनसार व्यक्तित्व के चलते लोकप्रिय रहे प्रदीप सक्सेना मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी रहे हैं। खबर पाते ही जिला अस्पताल में लोगों का हुजूम लग गया।
कल निकलेगी अंतिम यात्रा
उनकी अंतिम यात्रा कल 13 जनवरी सुबह 11 बजे उनके पटेल नगर स्थित निवास से निकाली जाएगी। प्रदीप सक्सेना कमलनाथ सद्भावना मंच के जिला अध्यक्ष भी थे। इस मंच के जरिए उन्होंने समाजसेवी के रूप में भी खासी पहचान बनाई। मंच हमेशा दिन दुखियों की सेवा में कार्य करता रहा।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: दीवार के नीचे दबने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, नागपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
दैनिक भास्कर हिंदी: जानलेवा सर्दी: 8 दिन में हार्ट अटैक से 8 मौतें, अस्पतालों में बढ़े हृदयाघात, लकवा और एंजाइना के मरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क हादसा : जीप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत