प्रकाश आंबेडकर की भविष्यवाणी - गडकरी होंगे अगले पीएम, कांग्रेस-RSS को बताया एक

Congress views match with RSS, Ambedkar said - Gadkari will be next PM
प्रकाश आंबेडकर की भविष्यवाणी - गडकरी होंगे अगले पीएम, कांग्रेस-RSS को बताया एक
प्रकाश आंबेडकर की भविष्यवाणी - गडकरी होंगे अगले पीएम, कांग्रेस-RSS को बताया एक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाडी के संयोजक प्रकाश आंबेडकर ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसके ‘विचार’ आरएसएस से मेल खाते हैं।आंबेडकर के इस बयान से उनकी पार्टी भारिपा बहुजन महासंघ (बीबीएम) और राहुल गांधी की अगुवाई वाली पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन की संभावनाओं पर खतरा मंडरा रहा है।      

मीडिया से बातचीत में आंबेडकर ने यह भी कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ‘आरएसएस के अगले प्रधानमंत्री’ होंगे। आरएसएस, भाजपा का वैचारिक मार्गदर्शक है। आरएसएस का मुख्यालय नागपुर में है। कांगेरेस आंबेडकर को अपने महागठबंधन में शामिल करना चाहती है लेकिन एमआईएम अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी से गठबंधन कर चुके आंबेडकर कांग्रेस के साथ नहीं आ रहे हैं। 

प्रकाश आंबेडकर अपने लिए 12 लोकसभा सीटों की मांग कर रहे हैं जिसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं है। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि वह ‘सांप्रदायिक’ एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल नहीं करेगी। प्रकाश नेकहा कि भाजपा के कट्टर हिंदुत्व के खिलाफ कांग्रेस नरम हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है। नरम हिंदुत्व और मनुवाद पर कांग्रेस और आरएसएस के विचार मेल खा रहे हैं।’’ 
 

Created On :   26 Feb 2019 4:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story