कृषि पंपों को नियमित बिजली आपूर्ति करें

Congress warns of agitation - supply regular electricity to agricultural pumps
कृषि पंपों को नियमित बिजली आपूर्ति करें
कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी कृषि पंपों को नियमित बिजली आपूर्ति करें

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राजुरा तहसील में पिछले कुछ वर्ष से कृषि पंपों को अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है। कृषि पंपों में ग्रीप नहीं लगाने से विवश होकर किसानों को हाथ से पकड़कर पंप शुरू करने पड़ते है। इसकी वजह से आज तक अनेक किसानों की करंट लगने से मौत हो चुकी हैं। ऐसे में कृषि पंपों को नियमित बिजली आपूर्ति प्रदान करें, अन्यथा कांग्रेस की ओर से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता और अधीक्षक अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि पेल्लोरा से नीर्ली थ्री फेज लाइन पिछले एक वर्ष से बंद पड़ी है। इसकी वजह से परिसर के किसान चिंतित है। वहीं तहसील में पिछले कुछ वर्ष से कृषि पंपों को अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में फसलों को बचाने के लिए किसानों को स्प्रे पंप का उपयोग करना पड़ा है। किसानों की समस्या को जल्द हल नहीं करने पर कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बिजली वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता और अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपते समय  कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से प्रदेश महासचिव उमाकांत धांडे, जिलाध्यक्ष नंदकिशोर वाढई, जिला उपाध्यक्ष राहुल ताजने, राजुरा तहसील अध्यक्ष उमेष मिलमिले, शहराध्यक्ष संदीप आदे मौजूद थे।

Created On :   18 Oct 2021 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story