विदर्भ में निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस, बैठकों में होगी समीक्षा
विदर्भ में नागपुर मनपा सहित विविध नगर परिषदों के चुनाव होंगे। लिहाजा इन चुनावों की तैयारी को लेकर बैठकों को दौर शुरु हो रहा है। मुंबई में बैठक में इन चुनावों की तैयारी की जिला वार समीक्षा होगी। साथ ही चुनाव तैयारी के लिहाज से माहौल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए जाएंगे। आंदाेलन व जनजागृति कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के साथ ही मार्गदर्शक मंडल की टीम इस काम में जुटी है। 24 व 26 फरवरी को इन मामलों को लेकर बैठक होगी इनमें विदर्भ के जिलों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
रणनीतिक बैठक
23 फरवरी को कांग्रेस के चुनाव मंडल अर्थात पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक होगी। महिला विकास महामंडल नरिमन प्वाइंट मुंबई में बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले 24 से 26 फरवरी तक जो समीक्षा बैठक लेनेवाले हैं उनमें गोंदिया, भंडारा व चंद्रपुर शामिल है। गुरुवार 25 फरवरी को भंडारा, गोंदिया की संगठनात्मक स्थिति को लेकर पदाधिकारी बैठक होगी। 26 फरवरी को यवतमाल व चंद्रपुर जिले की चर्चा होगी। गौरतलब है कि चंद्रपुर, अमरावती व नागपुर महानगर पालिका में सत्ता में लौटने के लिए कांग्रेस ने रणनीतिक फोकस कर रखा है। इन जिलों में शिवसेना व राकांपा भले ही महाविकास आघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है लेकिन कांग्रेस अपने बल पर ही सत्ता पाना चाहती है। गोंदिया व भंडारा में कांग्रेस के लिए सकारात्मक स्थिति रही है। ऐसे में कांग्रेस नई राजनीतिक स्थिति पर भी विमर्श करके नई रणनीति के तहत काम करना चाहती है।