पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में हुई अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन एक अगस्त को

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव में व्यापक पैमाने पर हुई अनियमितता को लेकर कांग्रेस पार्टी 1 अगस्त को प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी। इस संबंध का निर्णय जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई कांग्रेसजनों की बैठक में लिया गया। बैठक में उपस्थित नेताओं ने एकजुट होकर शासन-प्रशासन का विरोध करने एवं हो रही ज्यादती को रोके जाने का संकल्प लिया। गौरतलब हो कि जनपद पंचायत गुनौर में कांग्रेस पार्टी के नेता परमानंद शर्मा जो उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे उन्हें दूसरे दिन 28 जुलाई को जिला प्रशासन ने भाजपा के राम शिरोमणि मिश्रा कि याचिका पर एक तरफा निर्णय करते हुए लॉटरी के माध्यम से उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित कर दिया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी तरह से पन्ना का जिला प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर चल रहा है और पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय के चुनाव में उनकी खुली मदद करते हुए अनियमितताएं की जा रहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि पन्ना जिले के सभी ब्लाकों से कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे पुरानी कचहरी महेंद्र भवन में एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां पर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा और ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाएगी कि जो गुनौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद के चुनाव में विजय प्रत्याशी को हराया गया है उस पर तत्काल निर्णय ले नहीं तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। बैठक में विधायक शिवदयाल बागरी, शिवजीत सिंह भैया राजा, राजेश तिवारी, डी.के.दुबे, श्रीकांत दीक्षित, मनीष मिश्रा, विश्वनाथ जोशी, मनोज केसरवानी, मनोज सेन, प्रहलाद यादव, पवन जैन, रामेश्वर यादव, अक्षय तिवारी, श्रीमती आस्था तिवारी, नरेंद्र सिंह, शिवप्रकाश दीक्षित, जितेंद्र जाटव, जीवनलाल सिद्धार्थ, राकेश शर्मा, मनोज त्रिपाठी, राजेंद्र वर्मन नवनिर्वाचित पार्षदगण रेहान मोहम्मद, वैभव थापक, वेद प्रकाश रैकवार, सौरभ खरे, अरविंद सोनी, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Created On :   30 July 2022 7:13 PM IST