बीकेसी में 2 महीने बाद शुरू होगा बुलेट ट्रेन स्टेशन का निर्माण, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹3681 करोड़ का ठेका
- हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी कोमिला 3681 करोड़ का ठेका
- फिलहाल 26.33 फीसदी प्रोजेक्ट हुआ पूरा
- महाराष्ट्र में 99.75 प्रतिशत भूमि अधिग्रहित
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीतगुप्ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मुंबई अमदाबाद बुलेट ट्रेन का देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में बुलेट ट्रेन का अंडर ग्राउंड स्टेशन टर्मिनस बनाया जाना है। बीकेसी स्टेशन के निर्माण का ठेका हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआरसीएल) की ओर से हिंदुस्थान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) को मिला है। अंडर ग्राउंड स्टेशन निर्माण का यह ठेका एचसीसी को 3681 करोड़ रुपए में मिला है। एचसीसी के महाप्रबंधक कॉरपोरेट कम्युनिकेशन संदीप सावंत ने "दैनिक भास्कर' को बताया की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के करीब दो महीने बाद बीकेसी में बुलेट ट्रेन स्टेशन टर्मिनस निर्माण की शुरुआत हो जाएगी। वहीं एनएचआरसीएल ने भी ठेका दिए जाने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि मुंबई अमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का फिलहाल 26.33 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं
महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण का काम 99.75 फीसदी पूरा हो चुका है।
बता दें कि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) बुलेट ट्रेन स्टेशन टर्मिनस में छह प्लेटफार्म होंगे और प्रत्येक प्लेटफार्म लगभग 414 मीटर लंबे होंगे, जो 16-कोच वाली बुलेट ट्रेन को समायोजित करने के लिए पर्याप्त माने जा रहे हैं। बुलेट ट्रेन स्टेशन की मेट्रो और सड़क परिवहन से कनेक्टिविटी होगी। यह स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल पर एकमात्र भूमिगत स्टेशन होगा। यह अंडर ग्राउंड स्टेशन जमीनी स्तर से लगभग 24 मीटर नीचे होगा। बुलेट ट्रेन स्टेशन तीन मंजिला होगा, जिसे ग्राउंड लेवल से 2 लाख वर्ग मीटर में विकसित किया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक बिजनेस-क्लास लाउंज, एक नर्सरी, टॉयलेट, धूम्रपान कक्ष आदि सुविधाएं होंगी।
एनएचआरसीएल ने अगस्त 2026 तक पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है। लिहाजा इस परियोजना पर काफी तेजी के साथ काम चल रहा है। पहली बुलेट ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से महाराष्ट्र के मुंबई के बीच चलाई जानी है। अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलाई जाने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना का 28 फरवरी 2023 तक 26.33 प्रतिशत फिजिकल प्रोग्रेस पूरा हो चुका है। इसमें महाराष्ट्र में13.72 प्रतिशत काम हुआ है, वहीं दूसरी ओरगुजरात में52 प्रतिशत से अधिक सिविल कार्य पूरा कर लिया गया है।
अगस्त 2026 में दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन
बुलेट ट्रेन परियोजना का निर्माण कार्य पिछले कुछ महीनों में तेज गति से बढ़ा है। बुलेट ट्रेन की नींव अगस्त 2021 में रखी गई थी और महज डेढ़ साल के अंदर 154 किलोमीटर ट्रैक का काम पूरा किया जा चुका है। एनएचआरसीएल का लक्ष्य अगस्त 2026 में पहली बुलेट ट्रेन गुजरात के बिलीमोरा से सूरत के बीच चलाने का है जबकि अगस्त 2027 तक एक बड़े सेक्शन को चालू करने का है।
257.06 किमी. तक पाइलिंग का काम पूरा
रेल मंत्रालय के मुताबिक बुलेट ट्रेन परियोजना के अंतर्गत 257.06 किलोमीटर के हिस्से में पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है,जबकि 155.48 किमी तक पीयर वर्क भी पूरा हो चुका था। 37.64 किलोमीटर के ट्रैक पर गार्डर्स भी बिछा दिए गए हैं। मंत्रालय ने हाल ही में बताया है कि इस परियोजना के लिए अभी तक 8,000 से अधिक बड़े पेड़ और 83,600 छोटे पौधे लगाए गए हैं।
लगातार बढ़ रही है परियोजना की लागत
2017 में शुरू हुई बुलेट ट्रेन परियोजना को 2023 तक पूरा करना था, लेकिन विभिन्न कारणों से इसकी डेडलाइन अब 2027 हो गई है। एनएचएसआरसीएल अधिकारियों के अनुसार, शुरू में यह परियोजना 1.10 लाख करोड़ रुपए थी, परंतु परियोजना में हो रही देरी के कारण अब लागत लगातार बढ़ रही है। बताया जा रहा है की इस प्रोजेक्ट के तैयार होते-होते इसकी लागत 1.65 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। गुजरात में बुलेट ट्रेन एलिवेटिड, वहीं महाराष्ट्र में एलिवेटेड और अंडर ग्राउंड चलेगी।
गुजरात में तेजी से चल रहा है काम
508.17 किमी के इस परियोजना में 384.04 किमी हिस्सा गुजरात, 155.76 किमी हिस्सा महाराष्ट्र और 4.3 किमी हिस्सा दादरा नगर हवेली में है। गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। लगभग शत-प्रतिशत जमीन अधिग्रहण के साथ एलिवेटेड कार्य शुरू है। नदियों पर पुल बनाए जा रहे हैं। पटरियों को बिछाने का काम भी शुरू किया गया है। बुलेट ट्रेन के 12 स्टेशनों में से 8 गुजरात और 4 स्टेशन महाराष्ट्र में होंगे।
दो घंटे में पूरी होगी दूरी
- 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। यह बुलेट ट्रेन ई 5 सीरीज ट्रेन हिताची और कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित जापानी शिंकानसेन हाई-स्पीड ट्रेन का ही एक प्रकार है। अहमदाबाद से मुंबई के बीच हाई स्पीड बुलेट ट्रेन बनने के बाद 508 किलोमीटर की यात्रा को करीब 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। फिलहाल इसे पूरा करने में 6 घंटे से अधिक का समय लगता है।
इन 12 स्टेशनों पर रूकेगी बुलेट ट्रेन
1. साबरमती 2. अहमदाबाद 3. आणंद/नाडियाड 4. वडोदरा 5. भरूच 6. सूरत 7. बिलिमोरा 8. वापी 9. बोईसर 10. विरार 11.ठाणे 12. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (मुंबई)
Created On :   15 March 2023 8:34 PM IST