देपूल-बोरी मार्ग का निर्माण अधूरा, शिवसेना सर्कल प्रमुख ने दी आंदोलन की चेतावनी

Construction of Depool-Bori road incomplete, Shiv Sena circle chief warned of agitation
देपूल-बोरी मार्ग का निर्माण अधूरा, शिवसेना सर्कल प्रमुख ने दी आंदोलन की चेतावनी
वाशिम देपूल-बोरी मार्ग का निर्माण अधूरा, शिवसेना सर्कल प्रमुख ने दी आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, वाशिम। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया गया देपूल-बोरी मार्ग का काम अधुरा किया गया है । कांक्रीट सड़क का काम पिछले दो वर्षो से ठंडेबस्ते में है और इस ओर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों की अनदेखी होने से यात्रियों के हाल-बेहाल हो रहे है । इस ओर वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से ध्यान देने की मांग वारा (जहांगीर) सर्कल के शिवसेना प्रमुख संदीप गंगावणे ने करते हुए ऐसा न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय के अधिपत्य में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत देपूल-बोरी बू. इस 3 कि.मी. अंतर के मार्ग का डामरीकरण और मज़बूतीकरण का काम दोन वर्ष पूर्व किया गया, लेकिन इसी मार्ग पर कुछ जगह यानी गांव के समीप 500 मीटर की सड़क सिमेंट कांक्रीट की बनाई जानी थी लेकिन सम्बंधित ठेकेदार द्वारा यह मार्ग दो वर्षो से बनाए ही न जाने से इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर किचड़ हो गया है । जिससे इस मार्ग से आवागमन के साथही दुपहिया और चौपहिया वाहन चलाना भी काफी कठीन हो गया है ।  इसके अलावा इस मार्ग पर रपटे का काम नियोजनबद्ध रुप से न करते हुए जैसे-तैसे किए जाने से रपटे का किनारा टूटने से दुर्घटनाअों को आमंत्रण देनेवाले गड्ढे पड़ गए है । इसकी गंभीर दखल वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से लेकर तत्काल अपूर्ण काम और रपटटे के कारण बने हुए गड्ढों को तत्काल पाटा जाए अन्यथा आंदोलन की भूमिका अपनानी पड़ेंगी, ऐसी चेतावनी वारा जहांगीर सर्कल के शिवसेना प्रमुख संदीप गंगावणे ने दी है ।
 

Created On :   17 July 2022 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story