राज्य के ग्रामीण इलाकों में 9 लाख 53 हजार घरों का निर्माण काम पूरा – गिरीश महाजन

Construction work of 9 lakh 53 thousand houses completed in rural areas of the state – Girish Mahajan
राज्य के ग्रामीण इलाकों में 9 लाख 53 हजार घरों का निर्माण काम पूरा – गिरीश महाजन
आश्वासन राज्य के ग्रामीण इलाकों में 9 लाख 53 हजार घरों का निर्माण काम पूरा – गिरीश महाजन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत राज्य में मंजूर किए गए 14 लाख 16 हजार 23 घरों में से 9 लाख 53 हजार 771 घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। विधान परिषद में प्रदेश में ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने यह आश्वासन दिया। मंगलवार को प्रश्नकाल में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में महाजन ने बताया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को 14 लाख 18 हजार 87 घरों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके तहत राज्य सरकार ने 14 लाख 16 हजार 23 घरों (99.8 प्रतिशत) के निर्माण को मंजूरी दी है। जबकि शेष 2 हजार 55 घरों के मंजूरी की प्रक्रिया शुरू है। वहीं मंजूर घरों में से 9 लाख 53 हजार 771 घरों का निर्माण काम पूरा भी हो चुका है। बाकी घरों के निर्माण का काम चल रहा है। राज्य में साल 2024 तक सभी लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस बीच सदन में राकांपा के सदस्य एकनाथ खडसे ने पीएम आवास योजना के अनुदान को बढ़ाने के बारे में सवाल पूछा। इस पर महाजन ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में घर बनाने के लिए लाभार्थियों को 1 लाख 30 हजार रुपए अनुदान दिए जाते हैं। जबकि शहरी इलाकों में घर के निर्माण के लिए लाभार्थियों को 2 लाख 50 हजार रुपए दिए जाते हैं। महाजन ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण लाभार्थियों को घर बनाने के लिए अनुदान के अलावा अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके मद्देनजर राज्य सरकार अनुदान को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से प्रयास करेगी। एक सवाल के जवाब में महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार ने घरों के निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा था। लेकिन केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए मंजूर किए गए घरों को किसी दूसरे राज्य को आवंटित नहीं किया है। इस दौरान भाजपा के सदस्य राम शिंदे ने बीड़ में शबरी घरकुल योजना के तहत घर पाने के लिए अनशन करने वाले अप्पाराव पवार की मौत को लेकर सवाल पूछा था। इस पर महाजन ने सरकार ने पवार के परिजनों को घर उपलब्ध कराने के लिए जमीन आवंटित करने का फैसला लिया है। लेकिन उस जमीन के मूल मालिक के अदालत में जाने के कारण उनके परिजनों को जमीन उपलब्ध नहीं किया जा सका है।  

 

Created On :   21 March 2023 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story