उरल-झुरल के बीच का संपर्क टूटा

Contact between Ural-Jhural lost
उरल-झुरल के बीच का संपर्क टूटा
पुल पानी में डूबा उरल-झुरल के बीच का संपर्क टूटा

डिजिटल डेस्क, बालापुर। तहसील अंतर्गत आने वाले उरल खुर्द व झुरल खुर्द इन दो गांवों का संपर्क टूट गया है। बारिश के दिनों में यह दो गांव बाढ़ की चपेट में आते हैं। कारंजा रमजानपुर स्थित बैरेज का पानी बढ़ते ही परिसर के नदी –नालों में अचानक पानी चढ़ जाता है। जिससे उरल – झुरल इस मार्ग पर बने पुल पर से पानी बहने लगता है और दोनों गावों के बीच का संपर्क टूट जाता है। अंतत: प्रशासन ने आपदा का जायजा लेकर इस समस्या पर हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अकोला जिले में बीते चार – पाच दिनों से बारिश हो रही है। बालापुर तहसील में मूसलाधार बारिश होने से कारंजा डैम पाणलोट क्षेत्र में आने वाले उरल खुर्द ओर झुरल खूर्द वहीं उरल बुद्रुक और झुरल बुद्रुक इन गांवों को एक दूसरे से संपर्क टूट गया है। लोगों को अपनी जान को खतरें में डालकर बाढ़ से आना जाना पड़ रहा है। छात्र, किसान और मरीजों को इस बाढ़ से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के नागरिकों ने प्रास्तावित पुल निर्माण कार्य पूरा करने की मांग कई बार प्रशासन से की। लेकिन प्रशासन ने इस ओर अनदेखी की। नतीजन अब पहली ही जोरदार बारिश से दो गावों का संपर्क टूट गया है। आने वाले दिनों में बड़ा हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौण ऐसा सवाल इस परिसर के नागरिकों की ओर से उपस्थित किया जा रहा है।

प्रशासन की टीम पहुंची 

बालापुर राजस्व विभाग के दस्ते ने उरल – झुरल के बीच हुई बाढ़ की समस्या का जाएजा लिया। इस दस्ते में उपविभागीय अधिकारी डा. रामेश्वर पुरी, तहसीलदार सैय्यद एहेसान्नोद्दीन,  जलसंधारण विभाग के अधिकारी, झुरल के सरपंच गौतम घ्यारे समेत पटवारी, ग्रामपंचायत सदस्य, व गावातील नागरीक उपस्थित थे। इस समस्या का हल निकालने के लिए प्रशासन आवश्यक उपाययोजना करेंगा, ऐसा आश्वासन दिया गया।

कब होगा पुल निर्माण

गोपाल पोहरे, किसान के मुताबिक कारंजा रम. बैरेज के पानी के कारण नालों में अचानक बाढ़ आती है और इस कारण उरल से झुरल इन दो गांवों की बीच का संपर्क टूट जाता है। यहां पर पुल का निर्माण किए जाने की मांग नागरिकों ने कई बार की लेकिन प्रशासन ने अनदेखी की। आली. गांव मरीज, छात्र और किसानों को पुल पर से अवागमन करने की बड़ी समस्या है। यह पुल धोकादायक बन गया है। बाढ़ के दौरान बड़ी दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है। 

Created On :   14 July 2022 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story