विदर्भ में रिमझिम फुहारें, संतरा नगरी में हल्की बूंदों ने फिजा में घोली ठंडक

Continuous raining in vidarbha, weather becomes Cold
विदर्भ में रिमझिम फुहारें, संतरा नगरी में हल्की बूंदों ने फिजा में घोली ठंडक
विदर्भ में रिमझिम फुहारें, संतरा नगरी में हल्की बूंदों ने फिजा में घोली ठंडक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में सुबह से हल्की बारिश का दौर जारी है। जिसने मौसम में ठंडक भर दी है। हालांकि पिछले दिनो मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी। विदर्भ की बात करें तो अमरावती, यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया, भंडारा के अधिकांश इलाकें में रविवार शाम से जारी रिमझिम फुहारों का दौर सोमवार को भी जारी रहा। अमरावती में जहां थम-थमकर मेघ बरसते रहे वहीं यवतमाल में भी कमोबेश यही हालात रहे। वर्धा में सोमवार दोपहर के बाद थमी बारिश शाम में फिर से शुरू हो गई। चंद्रपुर में रविवार रात से ही मेघ बरसते रहे। गडचिरोली में रविवार रात से जारी बारिश सोमवार सुबह थम गई। गोंदिया और भंडारा में भी रविवार रात से सोमवार को खबर लिखे जाने तक फुहारें बरस ही रहीं थीं। रिमझिम फुहारें फसलों के लिए लाभदायी मानी जा रही है।

Created On :   27 Aug 2018 10:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story