- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Contractor beating vice chairman of nagar panchayat, lodhikheda
दैनिक भास्कर हिंदी: नपं उपाध्यक्ष के साथ ठेकेदार ने की हाथापाई, करोड़ों के घोटाला का आरोप

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा/सौंसर। लोधीखेड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष से हाथापाई का मामला गरमा गया है। उपाध्यक्ष की रिपोर्ट पर ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने मामला कायम किया। जहां न्यायालय से ठेेकेदार को जमानत मिल गई। इधर निरीक्षण करने पहुंची टीम विवाद के चलते बगैर जांच के लौट गई। हाथापाई की घटना को लेकर उपाध्यक्ष रमेश भोयर की रिपोर्ट पर पुलिस ने निर्माण एजेंसी के ठेकेदार सिद्धार्थ बरोनिया 29 वर्ष को रात्रि में गिरफ्तार किया था। एसआई कृष्णकुमार डोंगरे ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 353, आईपीसी के तहत मामला कायम किया था। उसेेन्यायालय में पेश किया गया, जहां जमानत मिल गई। उपाध्यक्ष के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस के पार्षदों में आक्रोश व्याप्त है। ठेकेदार से संपर्क नहीं होने से उनका पक्ष उपलब्ध नहीं हो पाया।
यह था मामला
लोधीखेड़ा नगर में 9 करोड़ की जलआवर्धन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी की नगर पंचायत उपाध्यक्ष व सहयोगी पार्षदों ने बीते दिवस मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिला प्रशासन को शिकायत की थी। इस पर गुरुवार को जांच टीम मोहगांव पहुंची थी। नपं कार्यालय में जांच टीम शिकायतकर्ता से चर्चा के बाद निर्माण स्थल कन्हान नदी पहुंची। यहां ठेकेदार ने उपाध्यक्ष के साथ विवाद शुरु किया जो हाथापाई तक पहुंच गया। कुछ समय बाद ठेकेदार अपने एक सहयोगी के साथ नपं कार्यालय पहुंचा और उपाध्यक्ष को ललकारा।
बगैर जांच के लौटी टीम
मौके पर ठेकेदार व उपाध्यक्ष के बीच विवाद बढ़ते देख जांच टीम बगैर निरीक्षण किए लौट आई। टीम में पिपला सीएमओ राजकुमार इवनाती और पांढुर्ना नपा के उपयंत्री थे। श्री इवनाती ने बताया कि शिकायतकर्ता से चर्चा के बाद वे मौके पर पहुंचे थे, लेकिन ठेकेदार नेे जांच में सहयोग नहीं किया।
नपं के सामने धरना दूंगा
नपं उपाध्यक्ष भोयर का कहना है कि ठेकेदार ने करोड़ों की योजना में भारी अनियमितता की है। डगवेल के स्थान पर इंटकवेल का निर्माण किया, गर्मी में जलस्त्रोत सूख रहा है। मैंने मुख्यमंत्री को शिकायत की थी। ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो मैं नपं के सामने धरने पर बैठूंगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन अरब से बनेगी छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी, गजट नोटिफिकेशन जारी, चार जिले होंगे शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग का अपहरण कर किया बलात्कार, छिंदवाड़ा से आरोपी को किया गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: पचास करोड़ की लागत से छिंदवाड़ा बनेगा स्मार्ट सिटी , मिली स्वीकृति जल्द शुुरु होगा काम
दैनिक भास्कर हिंदी: बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं छिंदवाड़ा के लोग, मुख्यमंत्री का है जिला
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा का जिम्नास्टिक का सामान , सिवनी को भेज दिया,नहीं है कोच