मराठी भाषा संवर्धन में कुसुमाग्रज का योगदान- गजानन डोंगरकार

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. मराठी भाषा के संवर्धन के लिए वि.वा. शिरवाडकर उपाख्य कुसुमाग्रज ने मुख्य योगदान दिया है, उनके सन्मान के लिए महाराष्ट्र शासन ने २०१३ से उनका जन्मदिन मराठी भाषा गौरव दिन मनाया जा रहा है, ऐसा विचार विवेकानंद सार्वजनिक वाचनालय नांदूरा के उपाध्यक्ष गजानन डोंगरकार ने व्यक्त किए। विवेकानंद सार्वजनिक वाचनालय नांदूरा की ओर से दि २७ फरवरी को आयोजित स्वातंत्र्यवीर सावरकर आत्मसमर्पण दिन एवं मराठी भाषा गौरव दिन के कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि, नए शैक्षणिक धोरण अनुसार अभियांत्रिकी एवं वैद्यकीय शिक्षण भी मराठी भाषा से दिया जाएगा। हमने भी व्यवहार में मराठी भाषा का इस्तेमाल करें, स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने भी मराठी भाषा के संवर्धन के लिए बहुत बडा योगदान दिया है। कार्यक्रम के शुरूवात में वाचनालय के अध्यक्ष संजय नेमाडे,गजानन डोंगरकार, शत्रुघ्न वाकुडकर ने दीपप्रज्वलन किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन संजय नेमाडे ने किया तो कार्यक्रम को ग्रंथपाल वृषाली आडोलकर, लिपीक वर्षा नेमाडे समेत वाचनालय के अभ्यासिका के छात्र, छात्राएं एवं पठन बड़े पैमाने पर उपस्थित थे।
Created On :   28 Feb 2023 6:49 PM IST