घर के बाहर चप्पल निकलाने पर विवाद, नाराज पड़ोसियों ने ले ली जान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घर के बाहर चप्पल उतारने को लेकर हुए विवाद के बाद एक दंपति ने हमला कर 54 वर्षीय पड़ोसी की जान ले ली। वारदात ठाणे जिले के मीरा भायंदर इलाके में हुई। शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पति अभी फरार है। जिस व्यक्ति की हत्या की गई उनका नाम अफसर खत्री है। खत्री के परिवार और उनके बगल में रहने वाले समीर रुपाणी नाम के व्यक्ति के परिवार के बीच एक दूसरे के घर के सामने चप्पल उतारने को लेकर अकसर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी इसी बात पर दोनों परिवारों में विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया। खत्री की पत्नी ने आरोप लगाया है कि रुपाणी और उनकी पत्नी ने खत्री पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद खत्री घर में आए तो वे जमीन पर गिर पड़े। खत्री के इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन उन्होंने गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद उनकी पत्नी दूसरे लोगों की मदद से खत्री को नजदीकी अस्पताल ले गईं लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। खत्री की मौत की जानकारी मिलते ही मुख्य आरोपी समीर रुपाणी भाग निकला लेकिन पुलिस उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि चोट के चलते खत्री की जान गई है। इसलिए मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। मुख्य आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Created On :   5 March 2023 8:49 PM IST