- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जबलपुर-नैनपुर रेल खंड को हरी झंडी
जबलपुर-नैनपुर रेल खंड को हरी झंडी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत जबलपुर-नैनपुर सेक्शन को हरी झंडी दिखाई। अब इस मार्ग गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी और नागपुर के यात्रियों को इसकी अच्छी सुविधा मिलेगी। पहले यह छोटी लाइन थी। बजट में इसे ब्रॉडगेज बनाने की घोषणा हुई थी, जिसके बाद यह सेक्शन बंद कर बड़ी लाइन का काम शुरू किया गया था। वर्ष 2020 तक काम लगभग पूरा हो गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण गाड़ियां बंद रहने नाममात्र ही ट्रेनें चलाई जा रही थी। शनिवार को रेलमंत्री ने रेल भवन से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ट्रेन नंबर 02195 रानी कमलापति-रीवा तथा ट्रेन नंबर 02196 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत जबलपुर-नैनपुर रेल खंड पर ट्रेनों की बहाली सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
रेल राज्यमंत्री आए नागपुर
रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे शनिवार को नागपुर दौरे पर आए थे। दोपहर को लौटते वक्त वह नागपुर स्टेशन पर पहुंचे। जाने से पहले उन्होंने परिसर में बोगी में बने रेस्त्रां को देखा। इस वक्त मध्य रेलवे नागपुर व दपूम रेलवे नागपुर मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   12 Feb 2022 9:15 PM IST