कुली नंबर वन : खाने की थैली में मिली कीमती घड़ी तो तुरंत लौटा दी

Coolie number one: immediately returned the precious watch found in the food bag
कुली नंबर वन : खाने की थैली में मिली कीमती घड़ी तो तुरंत लौटा दी
कुली नंबर वन : खाने की थैली में मिली कीमती घड़ी तो तुरंत लौटा दी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने ईमानदारी की एक और मिसाल कायम की। खाने की थैली में मिली काफी कीमती घड़ी को उन्होंने लौटाया। घड़ी मालिक ने कुलियों की सराहना की। शनिवार सुबह नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस पहुंची। इस गाड़ी से नागपुर का एक परिवार उतरा था। उनके पास खाने के बॉक्स से भरी थैलियां थीं। उन्होंने एक कुली की ओर इशारा किया। उसका नाम गुड्डू था। उन्होंने उसे थैली देकर कहा कि इसमें खाना है, गरीबों में बांट देना। कुली ने थैली ले लिया और थोड़ी देर बांटना शुरू किया। उस बीच अचानक थैली में उसने एक घड़ी देखी। उसने कुली संगठन के अध्यक्ष अब्दुल मज्जिद को इसकी जानकारी दी। इसके बाद घड़ी लेकर वह सीधे जीआरपी थाने पहुंचे। जीआरपी के पीआई को पूरी जानकारी देते हुए घड़ी उन्हें सौंप दिया। तीन घंटे बाद उस यात्री की ओर से एक व्यक्ति स्टेशन पर आया और घड़ी के बारे में पूछताछ करने लगा। कुलियों ने पूरी कहानी बताकर उसे जीआरपी के पास भेजा। दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करते हुए कुली के हाथों उस व्यक्ति को घड़ी लौटाई गई। 

Created On :   14 Feb 2021 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story