CORONA : नागपुर में 140 एक्टिव मरीज, दो की मौत, 16 नए मरीज

Corona: 140 active patients in Nagpur, two dead, 16 new patients
CORONA : नागपुर में 140 एक्टिव मरीज, दो की मौत, 16 नए मरीज
CORONA : नागपुर में 140 एक्टिव मरीज, दो की मौत, 16 नए मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम हुआ है। नये मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी है। वहीं मृतकों की संख्या भी कम हो चुकी है। पिछले 20 दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन रविवार को एक की मौत दर्ज हो चुकी है। इस दिन कुल दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। रविवार को 8265 सैंपलों की जांच की गई। इनमें मात्र 16 नए पॉजिटिव मिले है। एक्टिव मरीजों की संख्या 140 हो चुकी है। 28 मरीज स्वस्थ होकर लौटे है। रिकवरी दर 98.08 पर पहुंची है। कम होते आंकड़ों से अनुमान लगाया जा रहा है कि आनेवाले कुछ ही दिनों में कोरोना की दूसरी लहर थम जाएगी।

28 मरीज हुए स्वस्थ

रविवार को 28 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इनमें शहर के 21 और ग्रामीण के 7 का समावेश है। अब तक कुल 468157 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इनमें शहर के 327664 और ग्रामीण के 140493 शामिल है। कोरोना की रिकवरी दर 98.08 फीसदी हो गई है।

24 घंटे में 2 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें  ग्रामीण का एक व जिले के बाहर का एक मृतक है।  अब तक 9034 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 5299, ग्रामीण के 2307 और जिले के बाहर के 1428 मृतक है।

अस्पतालाें में भर्ती मरीज

वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 140 है। इनमें शहर के 129 आैर ग्रामीण के 11 है। इनमें से 23 मरीज होम आइसोलेट है। इनके अलावा 117 मरीज सरकारी व निजी अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। इनमें से मेडिकल में 33, मेयो में 4, एम्स में 5, इंदिरा गांधी रुग्णालय में 6 मरीज भर्ती है। इसके अलावा अन्य अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में मरीज भर्ती है।

Created On :   11 July 2021 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story