CORONA : नागपुर जिले में 157 एक्टिव मरीज, जानिए- विदर्भ के ताजा आंकड़े

Corona: 157 active patients in Nagpur district, know the latest figures of Vidarbha
CORONA : नागपुर जिले में 157 एक्टिव मरीज, जानिए- विदर्भ के ताजा आंकड़े
CORONA : नागपुर जिले में 157 एक्टिव मरीज, जानिए- विदर्भ के ताजा आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार को जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दिन 6558 सैंपलों की जांच की गई। 21 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इस समय जिले में 157 एक्टिव मरीज है। 16 मरीज स्वस्थ होकर लौटे है। जिले में रिकवरी दर 98.07 फीसदी हो चुकी है। 6558 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 5286 सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर पद्धति से व 1272 सैंपलों की जांच रैपिड एंटीजन पद्धति से की गई। इनमें से 6537 सैंपल निगेटिव व 21 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव में शहर के 13 और ग्रामीण के 8 का समावेश है। इसके साथ ही जिले के कुल कोरोनाबाधितों की संख्या 477230 हो चुकी है। रिकवरी दर 98.07 फीसदी हो चुकी है। इस दिन कुल 16 मरीज स्वस्थ होकर लौटे है। इसमें शहर के 11 और ग्रामीण के 5 शामिल है। इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होनेवालों की संख्या 468042 हो चुकी है। इनमें शहर के 327576 और ग्रामीण के 140466 का समावेश है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 157 है। इनमें शहरके 140 और ग्रामीण के 17 शामिल है। सोमवार व मंगलवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। जबकि रविवार को दो लोगों की मौत हुई थी। कोरोना मृतकों की कुल संख्या 9031 हो चुकी है। इनमें शहर के 5298, ग्रामीण के 2306 और जिले के बाहर के 1427 मृतक शामिल है।

2 ने गंवाई जान

विदर्भ के सात जिलों में धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या घटने लगी है। मरीज तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं। इस बीच मंगलवार को अमरावती तथा गोंदिया में एक-एक मरीज ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया तथा 57 नए मरीज भी पाए गए। अमरावती जिले में मंगलवार को 15 नए मरीज पाए गए तथा 1 मरीज कोरोना से जीवन की जंग हार गया। 36 मरीज स्वस्थ भी हुए। वर्धा जिले में 3 संक्रमित पाए गए तथा 9 लोग स्वस्थ हुए। यवतमाल जिले में भी मात्र 3 लोग पॉजिटिव पाए गए तथा 6 लोग स्वस्थ हुए। चंद्रपुर जिले में में 11 नए मरीज मिले तथा 13 लोगों ने कोरोना को मात दी। गड़चिरोली जिले में 24 नए मरीज मिले तथा 18 लोग स्वस्थ हुए। गोंदिया जिले में 1 व्यक्ति कोरोना से जिंदगी की जंग हार गया। 1 संक्रमित भी पाया गया तथा 4 लोग स्वस्थ हुए। भंडारा जिले में 3 लोग स्वस्थ हुए तथा कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया। 
 

Created On :   6 July 2021 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story