कोरोना : नागपुर में 1934 पॉजिटिव, अमरावती में CRPF जवान सहित 6 की मौत

Corona: 1934 positive in Nagpur, 6 killed including CRPF jawan in Amravati
कोरोना : नागपुर में 1934 पॉजिटिव, अमरावती में CRPF जवान सहित 6 की मौत
कोरोना : नागपुर में 1934 पॉजिटिव, अमरावती में CRPF जवान सहित 6 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले 24 घंटे में 58 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं। इसमें ग्रामीण के 9, शहर के 43 और जिले के बाहर के 6 मरीज शामिल हैं। 1934 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें ग्रामीण के 216, शहर के 1163 और जिले के बाहर के 137 पॉजिटिव मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 46 हजार 490 हो गई है। अब तक 1 हजार 516 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 11 हजार 895 का उपचार चल रहा है। गुरुवार को 1013 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल 33 हजार 79 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का रेट 71.15 फीसदी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नागपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक के बाद एक करीब 7-8 कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं। इस वजह से जरूरत को ध्यान में रखकर सीमित स्टाफ में काम किया जा रहा है। इसी कारण स्टाफ की उपस्थिति के हिसाब से जांच हो पा रही है। एम्स की डायरेक्टर मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने बताया कि स्टाफ के संक्रमित होने की वजह से जांच की संख्या में कमी आई है। पहले औसतन साढ़े तीन सौ जांच होती थी, अब यह आंकड़ा कम होकर डेढ़ सौ पर आ गया है।

अमरावती में एसआरपीएफ जवान सहित 6 मृत

अमरावती जिले में गुरुवार को एसआरपीएफ के जवान समेत 6 लोग कोरोना से जंग हार गए। इसके साथ ही 168 नए संक्रमित भी पाए गए। अब तक जिले में कोरोना के 7806 मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 5911 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। नए 6 मरीजों के साथ मृतकों का आंकड़ा भी 175 पर पहुंच गया है। 

यवतमाल में भी 151 पॉजिटिव

यवतमाल जिले में कोरोना संक्रमित 6 लोग काल का ग्रास बन गए, जबकि 151 नए मरीज भी पाए गए। अब तक जिले में 4820 संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 3364 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 133 लोगों को कोरोना लील चुका है। 


चंद्रपुर में 3 मृत, नए 190 मरीज
 
चंद्रपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तक 56 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को 190 नए मरीज भी मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4852 पर पहुंच गई है। 2557 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 

गड़चिरोली में एक ही दिन में फिर 110 पॉजिटिव  

गड़चिरोली जिले में एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। गुरुवार को एक ही दिन जिले में 110 लोग संक्रमण के शिकार पाए गए हैं। अब तक जिले में 1459 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1163 स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल 295 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

वृद्धा समेत दो ने तोड़ा दम, 113 नए मरीज

वर्धा जिले में गुरुवार को 65 वर्षीय वृद्धा समेत दो लोग कोरोना के साथ जिंदगी की जंग हार गए। 113 नए मरीज भी मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2224 पर पहुंच गई है। मृतकों का आंकड़ा भी 38 हो चुका है। फिलहाल 1065 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। 

भंडारा में 3 की मृत्यु, 80 संक्रमण के शिकार 

भंडारा जिले में गुरुवार को 3 संक्रमितों की मृत्यु के साथ 80 नए संक्रमित भी पाए गए हैं। तीन लोगों की मौत के बाद जिले में मृतकों का आंकड़ा ४५ पर जा पहुंचा है। अब तक 2415 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 1210 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 

गोंदिया में 3 मृत, 72 नए मरीज  

गोंदिया जिले में गुरुवार को  3 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। साथ ही 72 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना से जिले में अब तक 41 मरीजों की जान जा चुकी है। कुल 2836 मरीजों में से 1424 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 

 

Created On :   10 Sept 2020 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story