CORONA : नागपुर में 20 नए पॉजिटिव, किसी की मौत नहीं

Corona: 20 new positive in Nagpur, no one died
CORONA : नागपुर में 20 नए पॉजिटिव, किसी की मौत नहीं
CORONA : नागपुर में 20 नए पॉजिटिव, किसी की मौत नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की कगार पर है। पिछले कुछ दिनों में बाधितों व मृतकों की संख्या में काफी कमी आयी है। रविवार को जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दिन 6287 सैंपलों की जांच की गई। 20 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इस समय जिले में 311 एक्टिव मरीज है। वहीं 19 मरीज स्वस्थ होकर लौटे है। जिले में रिकवरी दर 97.88 फीसदी हो चुकी है।

जांच में 20 सैंपल पॉजिटिव

रविवार को 6287 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 5317 सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर पद्धति से व 970 सैंपलों की जांच रैपिड एंटीजन पद्धति से की गई। इनमें से 6267 सैंपल निगेटिव व 20 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव में शहर के 16, ग्रामीण के 2 और जिले के बाहर के 2 शामिल हैं। इसके साथ ही जिले के कुल संक्रमितों की संख्या 492762 हो चुकी है।

19 मरीज हुए स्वस्थ

रविवार को कोरोना का रिकवरी दर 97.88 फीसदी हो चुकी है। इस दिन कुल 19 मरीज स्वस्थ होकर लौटे हैं। इसमें शहर के 15 और ग्रामीण के 4 शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होनेवालों की संख्या 482336 हो चुकी है। इनमें शहर के 333782 और ग्रामीण के 143381 का समावेश है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 311 है। इनमें शहर के 233, ग्रामीण के 76 व जिले के बाहर के 2 शामिल हैं।

कोरोना से मौत नहीं

जिले में रविवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना मृतकों की कुल संख्या 10115 हो चुकी है। इनमें शहर के 5891, ग्रामीण के 2603 और जिले के बाहर के 1621 मृतक शामिल हैं।

निजी लैब में सर्वाधिक जांच

रविवार को निजी लैब में 2137, एम्स में 671, मेडिकल में 856, मेयो में 898, नीरी में 59, आरटीएमएनयू में 696 और एंटिजन में 970 सैंपल्स की जांच हुई।

अस्पतालों में 101 मरीज

शहर के सरकारी व निजी अस्पतालों समेत कोविड केयर सेंटर में 101 मरीज भर्ती है। वहीं 210 मरीज होम आइसोलेट है। इस समय मेडिकल में 23, मेयो में 5, एम्स में 7, आईजीआर डीसीएचसी में 2 मरीज भर्ती है। इनके अलावा अन्य अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में मरीज भर्ती है।

6 जिलों में 62 पॉजिटिव और 93 हुए स्वस्थ 

विदर्भ के सात जिलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो भंडारा में रविवार को एक भी मरीज नहीं मिला। जिले में अब केवल चार सक्रिय मरीज बचे हैं। वहीं 6 जिलों में 62 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 93 मरीज स्वस्थ हुए।   

अमरावती जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक मरीज की मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटे में 26 मरीज स्वस्थ्य हुए। वर्धा  जिले में 19 पॉजिटिव पाए गए और 9 मरीज स्वस्थ्य हुए।यवतमाल  जिले में 1 पॉजिटिव और 2 मरीज ठीक हुए।

चंद्रपुर जिले में 17 मरीज कोरोनामुक्त और 19 पॉजिटिव मिले। गड़चिरोली जिले में कोरोना से संक्रमित 10 मरीज मिले, जबकि 34 मरीज ठीक हुए। गोंदिया जिले में 2 संक्रमित मिले और 5 मरीज स्वस्थ्य हुए। भंडारा जिले मेंं एक भी मरीज नहीं पाया गया। अब जिले में कोरोना के केवल चार सक्रिय मरीज बचे हैं। 

Created On :   18 July 2021 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story