कोरोना : नागपुर में 205 नए संक्रमित, जानिए - विदर्भ के शहरों का ताजा आंकड़ा

Corona: 205 new infected in Nagpur, know - latest Condition of cities of Vidarbha
कोरोना : नागपुर में 205 नए संक्रमित, जानिए - विदर्भ के शहरों का ताजा आंकड़ा
कोरोना : नागपुर में 205 नए संक्रमित, जानिए - विदर्भ के शहरों का ताजा आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे में जिले में 205 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही 10 लोगों की मृत्यु हुई। मृतकों में 3 ग्रामीण, 4 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। इसके साथ ही 325 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 105145, कुल मृतक 3480 और कुल डिस्चार्ज 98462 हो गए हैं। जिले में कुल 3689 सैंपल की जांच की गई। 3203 मरीज वर्तमान में एक्टिव है।  

विदर्भ में 574 संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

यवतमाल जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए और एक संक्रमित की मौत हो गई। इस दौरान 97 मरीज स्वस्थ हुए।

अमरावती जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मृत्यु हो गई। 23 संक्रमित स्वस्थ हुए।

वर्धा जिले में 14 संक्रमित मिले और एक मरीज ने जान गंवाई। 32 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

चंद्रपुर जिले में 200 मरीज स्वस्थ हुए। इस दौरान 77 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हुई।

भंडारा में कोरोना के 25 नए  मरीज भंडारा में मिले। एक मरीज की मौत हो गई तथा 82 मरीज स्वस्थ हुए।

गोंदिया जिले में 90 संक्रमित स्वस्थ्य हुए। 51 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली और दो मरीजों की जान गई।

गड़चिरोली जिले में 34 नए मरीज मिले और 50 ने कोरोना को मात दी।

अकोला में 20 नए संक्रमित

अकोला जिले में स्वैब टेस्टिंग में 41 निगेटिव तथा 12 संक्रमित पाए गए हैं। जबकि रैपिड टेस्ट में 8 संक्रमित मिलने के कारण कुल 20 मरीजों की वृध्दि के बाद मरीजों की संख्या 8,567 हो गई है। 4 नवम्बर से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। 10 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जिससे अब तक 8,073 लोग घर लौट चुके हैं। 204 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। 

बुलढाणा जिले में सोमवार को 42 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई। 33 नए संक्रमित मरीज मिले। जिससे कुल मरीजों की तादाद 9,940 हो गई है। 83 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, अबतक 9,404 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अबतक 130 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। फिलहाल 405 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है। 

वाशिम जिले में सोमवार को 16 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे कुल मरीजों की संख्या 5,507 हो गई है। 22 मरीज डिस्चार्ज किए, जाने से अब 5,069 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा लगातार 9 वें दिन 137 पर ही स्थिर रहा। 439 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है।

 

Created On :   9 Nov 2020 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story